शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा, निफ्टी 10450 के ऊपर निकला
Advertisement

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा, निफ्टी 10450 के ऊपर निकला

एक हफ्ते से घरेलू बाजारों में चली आ रही सुस्ती गुरुवार को थम गई. घरेलू शेयर बाजारों में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है. 

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा, निफ्टी 10450 के ऊपर निकला

नई दिल्ली: एक हफ्ते से घरेलू बाजारों में चली आ रही सुस्ती गुरुवार को थम गई. घरेलू शेयर बाजारों में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स में 150 अंकों की तेजी है. वहीं, निफ्टी भी 10450 के पार निकल गया है. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. फिलहाल, सेंसेक्स 147 अंक यानि 0.4 फीसदी की उछाल के साथ 34,492 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 36 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 10,466.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

  1. एक हफ्ते बाद बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली
  2. सेंसेक्स 147 अंक के उछाल के साथ 34,492 के स्तर पर
  3. निफ्टी 36 अंक की तेजी के साथ 10,466.5 के स्तर पर

आईटी-फार्मा में खरीदारी
आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. हालांकि, ऑटो, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में दबाव दिख रहा है. बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 25,733.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टीसीएस, भारती एयरटेल और एलएंडटी 0.9-2.3 फीसदी तक उछले हैं. हालांकि, दिग्गज शेयरों में वेदांता, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, ओएनजीसी, ग्रासिम, इंडसइंड बैंक, एचयूएल और एशियन पेंट्स 0.6-3.6 फीसदी तक गिरे हैं.

मिडकैप में लौटी रौनक
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत हुआ है. मिडकैप शेयरों में नैटको फार्मा, आदित्य बिड़ला फैशन, अशोक लेलैंड, सेल और 3एम इंडिया 1.6-3.1 फीसदी तक चढ़े हैं. वहीं, जीई टीएंडडी, गोदरेज इंडस्ट्रीज, बेयर क्रॉप और भारत फोर्ज 1.75-5.5 फीसदी तक कमजोर दिखाई दे रहे हैं.

स्मॉलकैप में भी मजबूती
स्मॉलकैप शेयरों में इरोस इंटरनेशनल, पीएनसी इंफ्राटेक, न्यूट्राप्लस इंडिया, सुप्रीम इंफ्रा और भूषण स्टील में 4.9-5.9 फीसदी तक की मजबूती देखने को मिल रही है. हालांकि, जेट एयरवेज, अरिहंत सुपर, धनसेरी पेट्रो, वक्रांगी और आधुनिक इंडस्ट्रीज 6.5-5 फीसदी तक टूटे हैं.

Trending news