भारत-चीन तय करेंगे कितना और उछलेगा बाजार, निवेशकों की निगाहें अमेरिका पर
Advertisement

भारत-चीन तय करेंगे कितना और उछलेगा बाजार, निवेशकों की निगाहें अमेरिका पर

शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता मिलाजुला रहा था. कभी सेंसेक्‍स में मामूली गिरावट तो कभी बढ़ोतरी दर्ज की गई.

(फाइल फोटो).

मुंबई : शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता मिलाजुला रहा था. कभी सेंसेक्‍स में मामूली गिरावट तो कभी बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्‍स 38000 अंक के आसपास बना रहा. अगले सप्ताह शेयर बाजार की चाल भारत और चीन के बीच चल रही व्यापार वार्ता के नतीजे पर निर्भर करेगी. इसके साथ ही घरेलू और वैश्विक बाजारों के व्यापक आर्थिक आंकड़े, प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे, मॉनसून की चाल, वैश्विक बाजारों के रुख, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थापक निवेशकों (डीआईआई) के निवेश, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों का प्रदर्शन से भी शेयर बाजार को बल मिलेगा. 

बकरीद पर 22 अगस्‍त को रहेगी छुट्टी
देश के शेयर बाजार बुधवार (22 अगस्त) को बकरीद के अवसर पर बंद रहेंगे. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपनी 16 अगस्त को जारी रिपोर्ट में कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दौरान 1 जून से 15 अगस्त तक कुल बारिश दीर्घकालिक औसत (एलपीए) से 9 फीसदी कम रही है. जून से सिंतबर तक दक्षिण पश्चिम मॉनसून का मौसम देश के कृषि के लिए बेहद महत्वपूर्ण है कि क्योंकि अब भी देश की खेती का बड़ा हिस्सा सिंचाई के लिए वर्षा के पानी पर ही निर्भर है. 

निवेशकों की नजर अमेरिका-चीन ट्रेड वार पर
वैश्विक मोर्चे पर, निवेशकों की अमेरिका और चीन के बीच चल रही व्यापार वार्ता पर नजर है. खबरों के मुताबिक, चीन का एक प्रतिनिधिमंडल वाशिंगटन में अमेरिकी प्रतिनिधियों से 21 और 22 अगस्त को बैठक करेगा. हाल के महीनों में अमेरिका और चीन एक दूसरे पर निर्यात शुल्क बढ़ाते जा रहे हैं, क्योंकि दोनों देशों के बीच व्यापार घाटे को लेकर असहमति है. इसके कारण निवेशक संभावित व्यापार युद्ध की आशंका चिंतिंत है, क्योंकि अगर ऐसा होता है तो वैश्विक आर्थिक मंदी छा सकती है. 

फेडरल रिजर्व भी जारी करेगा आंकड़े
अमेरिका की केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व अपनी मुक्त बाजार समिति की बैठक के मिनट्स 22 अगस्त को जारी करेगी, यह बैठक 31 जुलाई और 1 अगस्त को हुई थी. इस बैठक के मिनट्स से व्यापार से जुड़े संभावित जोखिम को लेकर समिति के आर्थिक मूल्यांकन की जानकारी मिलेगी. फेडरल रिजर्व ने अपनी अगस्त की बैठक में संघीय निधि दर के लिए लक्ष्य सीमा 1.75 फीसदी से 2 फीसदी तय की थी.

इनपुट एजेंसी से

Trending news