बाजार में गिरावट गहराई, सेंसेक्स 38000 के नीचे फिसला, निफ्टी भी 11400 के करीब
Advertisement

बाजार में गिरावट गहराई, सेंसेक्स 38000 के नीचे फिसला, निफ्टी भी 11400 के करीब

मजबूत शुरुआत के बाद रुपए में गिरावट बढ़ गई है. रुपए में कमजोरी से सेंसेक्स और निफ्टी में भी दबाव बढ़ा है. डॉलर के मुकाबले गिरकर 72.38 के स्तर पर आ गया है.

बाजार में गिरावट गहराई, सेंसेक्स 38000 के नीचे फिसला, निफ्टी भी 11400 के करीब

नई दिल्ली: मजबूत शुरुआत के बाद रुपए में गिरावट बढ़ गई है. रुपए में कमजोरी से सेंसेक्स और निफ्टी में भी दबाव बढ़ा है. डॉलर के मुकाबले गिरकर 72.38 के स्तर पर आ गया है. FMCG शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स जहां 38 हजार के नीचे फिसल गया है. वहीं, निफ्टी भी 11,400 के करीब कारोबार कर रहा है. इससे पहले बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक शुरुआती कारोबार में 95 अंक बढ़कर खुला. हालांकि, अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ने की आशंकाओं के बीच बाजार में जल्द ही गिरावट देखने को मिली.

सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट गहराई
सेंसेक्स की शुरुआत 95.32 अंक यानी 0.25 प्रतिशत बढ़कर 38,017.49 अंक पर हुई. हालांकि, खुलने के तुरन्त बाद ही सेंसेक्स 44.96 अंक यानी 0.12 प्रतिशत गिरकर 37,877.21 अंक पर आ गया. वहीं, निफ्टी भी शुरुआती दौर में 30.30 अंक यानी 0.26 प्रतिशत बढ़कर 11,468.40 अंक पर पहुंचा, लेकिन इसमें भी जल्द ही गिरावट देखी गई. फिलहाल सेंसेक्स 101.64 अंक नीचे 37820 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 27.50 अंक नीचे 11410 पर कारोबार कर रहा है.

निवेशक हुए सतर्क
ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर जारी तनाव को देखते हुए निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया. इसके अलावा रुपए की विनिमय दर में लगातार गिरावट से भी बाजार में उतार-चढ़ाव रहा. हैवीवेट शेयरों ITC, एचयूएल, हीरो मोटोकॉर्प, कोटक बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस में गिरावट से बाजार पर दबाव है.

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, सन फार्मा, एमएंडएम, विप्रो, टाटा मोटर्स, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, एलएंडटी बढ़े हैं. हालांकि एचडीएफसी, पावरग्रिड, RIL, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, बजाज ऑटो, टाटा स्टील, कोटक बैंक, आईटीसी, एचयूएल  में कमजोरी है.

FMCG इंडेक्स गिरा, बैंकिंग-ऑटो बढ़े
निफ्टी पर 11 में से 10 इंडेक्स में बढ़त है. बैंक निफ्टी 0.27 फीसदी चढ़कर 27,276.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.43 फीसदी दर्ज की गई है. वहीं ऑटो, आईटी, फार्मा, रियल्टी भी बढ़े हैं. हालांकि निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे सुधरा
बैंकों एवं निर्यातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली से रुपया आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 15 पैसे सुधर कर 72.30 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. मुद्रा डीलरों ने कहा कि यूरो समेत अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी से भी रुपये को समर्थन मिला. सोमवार के कारोबारी दिन में रुपया 72 पैसे गिरकर 72.45 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. पूरे दिन के कारोबार के दौरान रुपया 72.67 रुपये प्रति डॉलर के नये रिकॉर्ड निम्न स्तर तक चला गया. इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक शुरुआती कारोबार में 95.32 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,017.49 अंक पर पहुंच गया. 

Trending news