शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 224 ऊपर, निफ्टी 11550 के करीब बंद
Advertisement

शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 224 ऊपर, निफ्टी 11550 के करीब बंद

तेज शुरुआत के बाद फिसले बाजार में आखिरी घंटे में तेज रिकवरी देखने को मिली. भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 224 अंक ऊपर बंद हुआ.

शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 224 ऊपर, निफ्टी 11550 के करीब बंद

नई दिल्ली: तेज शुरुआत के बाद फिसले बाजार में आखिरी घंटे में तेज रिकवरी देखने को मिली. भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 224 अंक ऊपर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. कारोबार के दौरान आज निफ्टी 11,436 तक फिसल गया था, वहीं सेंसेक्स भी 37,912.5 तक टूटा था. हालांकि, रिकवरी आने से दिन के निचले स्तरों से निफ्टी में 100 अंक और सेंसेक्स में 330 अंकों का सुधार देखने को मिला. अंत में सेंसेक्स 224.5 अंक यानि 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 38,243 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 60 अंक यानि 0.5 फीसदी चढ़कर 11,537 के स्तर पर बंद हुआ.

मिडकैप-स्मॉलकैप में आई रिकवरी
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी रिकवरी देखने को मिली. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 16,317 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 16,219 तक गिरा था. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 19,327 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार में निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 19,155 तक टूटा था. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी उछलकर 16,804 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 16,681 तक लुढ़का था.

बैंकिंग और पावर शेयर ने भरा जोश
आज के कारोबार में फार्मा, रियल्टी, बैंकिंग, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों ने बाजार में जोश भरने का काम किया. बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 27,468.7 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि मीडिया, पीएसयू बैंक और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली.

कौन से शेयर गिरे, कौन चढ़े
दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, सिप्ला, कोल इंडिया, सन फार्मा, पावर ग्रिड और अदानी पोर्ट्स में 2.8-1.7 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. वहीं, हिंडाल्को, मारुति सुजुकी, यस बैंक, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स में 2.5-0.3 फीसदी तक बिकवाली हावी रही. मिडकैप शेयरों में हुडको, टोरेंट पावर, बायोकॉन, टोरेंट फार्मा और एमआरपीएल 7.2-4.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए.

Trending news