मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड
Advertisement

मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी का सिलसिला हल्का ही सही लेकिन लगातार तीसरे दिन जारी रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नए रिकॉर्ड पर बंद हुए.

मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

मुंबई : शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी का सिलसिला हल्का ही सही लेकिन लगातार तीसरे दिन जारी रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नए रिकॉर्ड पर बंद हुए. अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता सकारात्मक रहने की उम्मीद तथा फार्मा एवं आईटी शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 7 अंक की मामूली बढ़त के साथ 38,285.75 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स ने 38,278.75 अंक का रिकॉर्ड बनाया था.

रिकॉर्ड स्तर 38,402.96 तक गया सेंसेक्स
कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने अपना दिन का रिकॉर्ड स्तर 38,402.96 अंक भी छुआ. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान का रिकॉर्ड स्तर 38,340.69 अंक छुआ था. मंगलवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 38,213.87 अंक के निचले स्तर तक भी गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19.15 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,570.90 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.

अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता से सकारात्मक उम्मीद
इससे पहले सोमवार को निफ्टी ने 11,551.75 अंक का रिकॉर्ड बनाया था. कारोबार के दौरान निफ्टी ने 11,581.75 अंक का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ. सोमवार को इसने 11,565.30 अंक का रिकॉर्ड स्तर छुआ था. कारोबार के दौरान निफ्टी 11,539.60 अंक के निचले स्तर तक गया. ब्रोकरों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली तथा वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से यहां भी धारणा को बल मिला. निवेशकों की निगाह अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता पर लगी है और वे इसके सकारात्मक रहने की उम्मीद कर रहे हैं.

सेंसेक्स की कंपनियों में कोल इंडिया 2.59 प्रतिशत चढ़कर 291.55 रुपये पर पहुंच गया. अन्य कंपनियों में एक्सिस बैंक 1.92 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.70 प्रतिशत, सनफार्मा 1.69 प्रतिशत, विप्रो 1.48 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.94 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.71 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.32 प्रतिशत, टीसीएस 0.16 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.16 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 0.14 प्रतिशत की बढ़त रही.

वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील का शेयर 2.86 प्रतिशत टूट गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.30 प्रतिशत, वेदांता 1.17 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.12 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.72 प्रतिशत, यस बैंक 0.72 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.71 प्रतिशत, कोटक बैंक 0.66 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.48 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.38 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.24 प्रतिशत और एसबीआई 0.21 प्रतिशत नीचे आया.

मिडकैप 0.52 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.34 प्रतिशत के लाभ में रहा.  इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल 593.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 483.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. एशियाई बाजारों में शंघाई कम्पोजिट 1.31 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.56 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.09 प्रतिशत चढ़ गए. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था.

Trending news