हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 86 अंक की बढ़त
Advertisement

हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 86 अंक की बढ़त

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुए देश के शेयर बाजार में बुधवार को तेजी का रुख देखा गया. शुरुआत में शेयर बाजार में जबरदस्‍त तेजी दिखाई दी लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं रही.

हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 86 अंक की बढ़त

मुंबई : सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुए देश के शेयर बाजार में बुधवार को तेजी का रुख देखा गया. शुरुआत में शेयर बाजार में जबरदस्‍त तेजी दिखाई दी लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं रही. बाजार खुलने के साथ ही 400 अंक ऊपर चला गया. कारोबारी सत्र के दौरान करीब 11 बजे 30 अंकों वाला सेंसेक्स 86.44 अंक की बढ़त के साथ 33,933.67 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. लगभग इसी समय 50 अंकों वाला 28.10 अंक की तेजी के साथ 10,174.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

छह महीने के न्यूनतम स्तर पर
इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला रहा. सेंसेक्स और निफ्टी लगातार चौथे सत्र में नीचे आये और छह महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए. रुपये में गिरावट, वैश्विक व्यापार युद्ध तथा भू-राजनीतिक तनाव उभरने को लेकर चिंता से बाजार नीचे आया. 30 शेयरों वाला सूचकांक 287.15 अंक या 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,847.23 अंक पर बंद हुआ. एक समय यह 33,742.75 अंक तक चला गया था.

10 अप्रैल के बाद सेंसेक्स का यह न्यूनतम स्तर है. उस समय यह 33,880.25 पर बंद हुआ था. कुल मिलाकर चार सत्रों में सेंसेक्स अबतक 1315.15 अंक टूट चुका है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 98.45 अंक या 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,146.80 अंक पर पहुंच गया. चार अप्रैल के बाद यह न्यूनतम स्तर है. उस समय यह कारोबार के दौरान यह 10,102.35 अंक तक चला गया था.

Trending news