गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 50 अंक ऊपर, निफ्टी 10450 के करीब
Advertisement

गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 50 अंक ऊपर, निफ्टी 10450 के करीब

निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी के बाद अब सेंसेक्स और निफ्टी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. 

बैंकिंग, फार्मा, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी आई है

नई दिल्ली: शुरुआती कारोबार में गिरावट दिखाने के बाद बाजार ने अच्छी रिकवरी दिखाई है. निफ्टी 10,382 तक लुढ़का था जबकि सेंसेक्स ने 33,790 तक गोता लगाया था. निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी के बाद अब सेंसेक्स और निफ्टी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. फिलहाल, सेंसेक्स 50 अंक यानि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 33,968 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 15 अंक यानि 0.15 फीसदी बढ़कर 10,436 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

  1. सेंसेक्स 50 अंक की बढ़त के साथ 33,968 के स्तर पर
  2. निफ्टी 15 अंक की बढ़त के साथ 10,436 के स्तर पर
  3. शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में आई शानदार रिकवरी

मिडकैप में हल्की खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत हुआ है.

बैंक निफ्टी भी मजबूत
बैंकिंग, फार्मा, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी आई है. बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 24,796.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. हालांकि आईटी, मेटल और पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है.

विप्रो-भारतीय एयरटेल चढ़े
दिग्गज शेयरों में विप्रो, भारती इंफ्राटेल, आईओसी, एचपीसीएल, बीपीसीएल, एसबीआई, भारती एयरटेल, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक 2.5-1 फीसदी तक चढ़े हैं. हालांकि, टीसीएस, एनटीपीसी, हिंडाल्को, वेदांता, ओएनजीसी, कोल इंडिया और टाटा स्टील 5.4-0.5 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है. 

छोटे-मझोले शेयरों में भी दम
मिडकैप शेयरों में बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, ओबेरॉय रियल्टी, केनरा बैंक और इंडियन बैंक 9.3-3.3 फीसदी तक मजबूत हुए हैं. हालांकि, मिडकैप शेयरों में अदानी एंटरप्राइजेज, सेंट्रल बैंक, क्रिसिल, अपोलो हॉस्पिटल और बायोकॉन 2-0.75 फीसदी की कमजोरी दिखाई दी है.

Trending news