शेयर मार्केट ने नई ऊंचाई पार की, सेंसेक्स पहली बार 32000 के पार बंद
Advertisement

शेयर मार्केट ने नई ऊंचाई पार की, सेंसेक्स पहली बार 32000 के पार बंद

गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 232 अंक की तेजी के साथ 32037 के स्तर पर और निफ्टी 75 अंक की तेजी के साथ 9891 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है.

शेयर मार्केट ने नई ऊंचाई पार की, सेंसेक्स पहली बार 32000 के पार बंद

मुंबई: गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 232 अंक की तेजी के साथ 32037 के स्तर पर और निफ्टी 75 अंक की तेजी के साथ 9891 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.30 फीसद और स्मॉलकैप में 0.12 फीसद की बढ़त देखनेको मिली है.

बुधवार को जारी हुए महंगाई के आंकड़ों में आई बड़ी गिरावट के बाद गुरुवार को बाजार ने सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए.

बाजार खुलने के साथ ही शेयर मार्केट ने नई ऊंचाई पार की. जहां सेंसेक्स ने 32 हजार का आंकड़ा पार कर लिया वहीं, निफ्टी अपने नए रेकॉर्ड 9,892 पर बंद हुआ. खुदरा महंगाई में आई कमी के बाद आरबीआई पर बेस रेट कम करने का दबाव बना.

सेंसेक्स 232.56 अंक चढ़कर 32,037.38 अंक के नए रेकॉर्ड स्तर पर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी भी 75.60 अंक की बढ़त के साथ 9,891.70 अंक के नए शीर्ष स्तर पर पहुंचा. 

बीएसई के सेंसेक्स एक दिन पहले का अपना रेकॉर्ड तोड़ते हुए नए उच्चतम पर पहुंच गया. आईटीसी टॉप गेनर बनते हुए 3.03 प्रतिशत उठा. अपनी जून तिमाही के नतीजों से पहले आईटी कंपनी टीसीएस 0.20 प्रतिशत अंक उछला.

 

Trending news