टाटा-एसआईए की एयरलाइन विस्तार आज से उड़ान भरने को तैयार
Advertisement

टाटा-एसआईए की एयरलाइन विस्तार आज से उड़ान भरने को तैयार

टाटा-सिंगापुर एयरलाइन की संयुक्त उद्यम कंपनी विस्तार आज से उड़ान शुरू करने के लिए तैयार है। कंपनी की पहली उड़ान दिल्ली से मुंबई के लिए होगी जिससे घरेलू विमानन बाजार में प्रतिस्पर्धा और तेजी होगी।

टाटा-एसआईए की एयरलाइन विस्तार आज से उड़ान भरने को तैयार

नई दिल्ली : टाटा-सिंगापुर एयरलाइन की संयुक्त उद्यम कंपनी विस्तार आज से उड़ान शुरू करने के लिए तैयार है। कंपनी की पहली उड़ान दिल्ली से मुंबई के लिए होगी जिससे घरेलू विमानन बाजार में प्रतिस्पर्धा और तेजी होगी।

इस पूर्णकालिक विमान सेवा की शुरुआत से टाटा समूह का एयरलाइन कारोबार में छह दशक के बाद फिर से प्रवेश होगा। टाटा समूह की एयरएशिया इंडिया में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

विस्तार देश में तीसरी पूर्णकालिक विमानन सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी होगी। सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया और निजी क्षेत्र की जेट एयरवेज पहले से ही पूर्णकालिक विमानन सेवाएं दे रही हैं।

टाटा समूह ने सिंगापुर एयरलाइंस के साथ 51:49 का संयुक्त उद्यम स्थापित करने की पिछले साल सितंबर में घोषणा की थी।

Trending news