ट्रायम्फ की लग्ज़री स्पोर्ट्स बाइक Street Triple लांच, ये हैं फीचर्स!
Advertisement

ट्रायम्फ की लग्ज़री स्पोर्ट्स बाइक Street Triple लांच, ये हैं फीचर्स!

भारत में लग्ज़री और तेज रफ्तार वाली स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड लगातार बढ़ रही है। यह देखते हुए विदेशी कंपनियां भी देश में काफी सारी महंगी बाइक उतार रही हैं.

बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्प ने भारतीय बाजार में उतारी लग्जरी बाइक.

नई दिल्ली : भारत में लग्ज़री और तेज रफ्तार वाली स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड लगातार बढ़ रही है। यह देखते हुए विदेशी कंपनियां भी देश में काफी सारी महंगी बाइक उतार रही हैं.

ट्रायम्फ जो एक एक्सपेंसिव बाइक निर्माता कंपनी है, अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक स्ट्रीट ट्रिपल को भारतीय बाजार में लांच किया है. यह एक अपडेट मॉडल है जिसका फिलहाल सिंगल एस वेरिएंट उतारा गया है. साल के अंत तक आरएस वेरिएंट भी लांच किया जा सकता है जो टॉप वेरिएंट होगा.

ट्रायम्फ ब्रांड की स्ट्रीट ट्रिपल स्पोर्ट्स बाइक दुनियाभर में खासी पापुलर है. खास बात ये है कि इस बाइक को भारत में सड़कों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. आधुनिक तकनीक से लैस इस स्पोर्ट्स बाइक में 765 सीसी का इंजन है. 17.4 लीटर फ्यूल टैंक कपैसिटी वाली इस बाइक में 83kw की पावर है, इसका वज़न 166kg जो कि ड्राय वेट है, इसकी लंबाई 2065 मिमी है और हाइट 1060 मिमी है. इसके मल्टीपल फीचर्स इस बाइक को मिड रेंज सेगमेंट में खास बनाते हैं.

इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 8.5 लाख रुपए है. नई फीचर्स लिस्ट में राइड-बाय-वायर, एबीएस, स्विचेबल ट्रेक्शन कंट्रोल, रैन व रोड ड्राइविंग मोड, एलईडी हैडलैंप्स, फुल्ली कलर्ड टीएफटी स्क्रीन, एलईडी इंस्टूमेंट पैनल, नई फ्लाईस्क्रीन, नया एयर इंटेक सेक्शन आदि को शामिल किया गया है.

Trending news