इस बैंक के लगेंगे 1241 ATM, आप भी मंथली कमा सकते हैं 30 हजार रुपये
Advertisement
trendingNow1345796

इस बैंक के लगेंगे 1241 ATM, आप भी मंथली कमा सकते हैं 30 हजार रुपये

यदि आप भी अपने घर या दुकान के बाहर खाली स्पेश में यूनियन बैंक का एटीएम लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने एरिया में स्थित यूनियन बैंक के ब्रांच मैनेजर से संपर्क कर सकते हैं.

इस बैंक के लगेंगे 1241 ATM, आप भी मंथली कमा सकते हैं 30 हजार रुपये

नई दि‍ल्‍ली : यदि आप भी हर महीने फिक्सड इनकम चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (union bank of india)  अपना कारोबार बढ़ाने के मकसद से देशभर में 1241 एटीएम लगाने की तैयारी कर रहा है. बैंक ने एटीएम सप्लाई करने के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है. यदि आपके पास भी खाली स्पेस है तो आप भी इसके लिए ट्राई कर सकते हैं.

  1. यूनियन बैंक के देश में 1241 एटीएम लगेंगे
  2. एक एटीएम के लिए 10x10 फीट का स्पेस चाहिए
  3. शहर के अनुसार अलग-अलग है किराया

यहां करें संपर्क
यदि आप अपने घर या दुकान के बाहर खाली स्पेश में यूनियन बैंक का एटीएम लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने एरिया में स्थित यूनियन बैंक के ब्रांच मैनेजर से संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका, वेतन 45950 रुपये

इतनी जगह चाहिए
एक एटीएम लगने के लिए 10x10 फीट का स्पेस चाहिए. यदि आपको लगता है कि आपकी जगह एटीएम लोकेशन के हिसाब से है तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं. कुछ बैंक इससे कम जगह में भी एटीम लगाते हैं.

आमदनी
आपकी जगह का किराया क्या होगा, यह लोकेशन के आधार पर संबंधित बैंक तय करता है. मेट्रो सिटी में किराया ज्यादा होता है, जबकि छोटे शहरों में किराया कम होता है.

यह भी पढ़ें : आमदनी बढ़ाने के लिए अब स्टेशनों का कचरा बेचेगा रेलवे

यह है प्रोसेस
यदि आप भी अपने यहां एटीएम लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप पहले ब्रान्च में जाकर एटीएम की लोकेशन के बारे में जानकारी करें. जिस लोकेशन में आपकी जमीन या दुकान है, यदि उस लोकेशन में बैंक एटीम खोलना चाहता है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

Trending news