शानदार ओपनिंग के साथ मुंबई और गुजरात में रिलीज हुई फिल्म 'आवारा बलम'
Advertisement

शानदार ओपनिंग के साथ मुंबई और गुजरात में रिलीज हुई फिल्म 'आवारा बलम'

झारखंड में आवारा बलम फिल्म ने बेहद अच्छा कारोबार किया है और अब इस हफ्ते से हमारी यह फिल्म मुंबई, गुजरात और यूपी में भी लग गई है.

शानदार ओपनिंग के साथ मुंबई और गुजरात में रिलीज हुई फिल्म 'आवारा बलम'

नई दिल्ली: बिहार और झारखंड में बेहतर रेस्पॉन्स के बाद कल्लू की फिल्म को दूसरे राज्यों में भी पसंद किया जा रहा है. अरविंद अकेला कल्लू, तनुश्री और प्रियंका पंडित की मुख्य भूमिका से सजी निर्माता निशिकांत झा की फिल्म 'आवारा बलम' बिहार और झारखण्ड मे 25 मई को रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. यह फिल्म 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है और अब एक शानदार ओपनिंग के साथ यह फिल्म 29 जून को मुंबई, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में रिलीज हुई है.   

मुंबई के नवरंग थिएटर में जब शुक्रवार को पहला शो चला तो यह सिनेमाघर दर्शकों से भरा पड़ा था. हालांकि मौसम बारिश का था, लेकिन 'फिल्टर के पानी' की बहुत चर्चा है. दरअसल हम बात कर रहे है, फिल्म अवारा बलम के सुपरहिट गीत 'फिल्टर के पानी' की, जिस की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस गाने को यूट्यूब पर 26 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. निशिकांत झा एक ऐसे फिल्म मेकर हैं जो विभिन्न प्रकार के एक्सपीरिमेंट करते हुए फिल्म मेकिंग कर रहे हैं. फिल्म मेकर निशिकांत झा ने निर्देशक चंदन उपाध्याय के निर्देशन में कमर्शियल इमोशनल फैमिली ड्रामा भोजपुरी फिल्म-'आवारा बलम' बनाई है.

fallback

मुंबई में हुए पहले शो के अवसर पर नवरंग सिनेमाघर में प्रोड्यूसर निशिकांत झा, निर्देशक चंदन उपाध्याय, अवधेश मिश्रा इत्यादि मौजूद थे. निर्माता निशिकांत झा ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि बिहार और झारखंड में आवारा बलम फिल्म ने बेहद अच्छा कारोबार किया है और अब इस हफ्ते से हमारी यह फिल्म मुंबई, गुजरात और यूपी में भी लग गई है. यहां भी इसे शानदार ओपेनिंग मिली है. यह फिल्म कल्लू के फैन्स के लिए एक अनमोल तोहफा है जिसमें एक्शन भी है, रोमांस भी और नाच गाने भी हैं, जिसकी वजह से पब्लिक हॉल में सीटी बजाते हुए नजर आई.

fallback

"आखिर कब तक" मेरी पहली हिंदी फिल्म थी, जो दहेज प्रथा के विरुद्ध एक आवाज थी. 'आवारा बलम' मेरी पहली भोजपुरी फिल्म है, जिसका अनुभव और रेस्पॉन्स कमाल का रहा है. इसके बाद मैं कल्लू जी के साथ ही एक फिल्म 'कलुआ करोड़पति' शुरू करने जा रहा हूं. दिनेश जी के साथ भी एक फिल्म करनी है. निर्देशक चंदन उपाध्याय ने 'आवारा बलम' की सफलता के लिए मीडिया का भी शुक्रिया अदा किया कि मीडिया ने इस फ़िल्म को काफी हाइप किया.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news