‘पीकू’ फिल्म समीक्षा : हास्य की चाशनी में लिपटी आम जिंदगी की दुश्वारियां
Advertisement

‘पीकू’ फिल्म समीक्षा : हास्य की चाशनी में लिपटी आम जिंदगी की दुश्वारियां

अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफान खान, मौसमी चटर्जी, जिशु सेनगुप्ता, रघुवीर यादव (साइबल चटर्जी) आम जिंदगी की दुश्वारियों को हास्य की चाशनी में लपेटकर सुजित सरकार ने फिल्म ‘पीकू’ के माध्यम से बुढ़ापे से जुड़ी समस्याओं से रिश्तों के ताने बाने को जोड़कर कई सामाजिक सरोकारों को धीरे से छूने की कोशिश की है और फिल्म के कलाकारों की बेहतरीन अदाकारी ने उनकी इस कोशिश को पुरजोर तरीके से पेश किया है।

‘पीकू’ फिल्म समीक्षा : हास्य की चाशनी में लिपटी आम जिंदगी की दुश्वारियां

मुंबई : अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफान खान, मौसमी चटर्जी, जिशु सेनगुप्ता, रघुवीर यादव (साइबल चटर्जी) आम जिंदगी की दुश्वारियों को हास्य की चाशनी में लपेटकर सुजित सरकार ने फिल्म ‘पीकू’ के माध्यम से बुढ़ापे से जुड़ी समस्याओं से रिश्तों के ताने बाने को जोड़कर कई सामाजिक सरोकारों को धीरे से छूने की कोशिश की है और फिल्म के कलाकारों की बेहतरीन अदाकारी ने उनकी इस कोशिश को पुरजोर तरीके से पेश किया है।

फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान मुख्य भूमिकाओं में है। यह फिल्म खट्टी मीठी नोंकझोंक से भरी एक पारिवारिक फिल्म है। ‘पीकू’ में कब्ज से परेशान एक बुजुर्ग अपने भावनात्मक उतार चढ़ाव से जूझता दिखता है। इन साहब को मुगालता है कि वही इस पूरे ब्रह्मांड का केंद्र है।

भास्कर बनर्जी (अमिताभ बच्चन) नयी दिल्ली में सीआर पार्क के बंगाली एन्क्लेव में अपनी बेटी पीकू के साथ रहते हैं। पिता और बेटी का यह रिश्ता कई बार तूफान खड़ा कर देता है। अपने घर के जुदा होने के गम में भास्कर दोबारा अपने घर जाना चाहते हैं, जहां उनका बचपन गुजरा था। ऐसे में दिल्ली से कोलकाता सड़क मार्ग से जाने के दौरान उन्हें कई मुश्किलों से दो चार होना पड़ता है।

टैक्सी सर्विस का मालिक राणा चौधरी (इरफान खान) चिड़चिड़े बनर्जी की सनक से झुंझला उठता है, लेकिन कोई और विकल्प नहीं होने पर इन दोनो को खुद ही कोलकाता ले जाने का फैसला करता है और सफर के दौरान अपने तरीके से उनकी मर्ज का इलाज करता है।

फिल्म की पटकथा सुजित सरकार की ज्यादातर फिल्मों में पटकथा लेखन कर चुकीं जूही चतुर्वेदी ने लिखी है। जिन्होंने बड़ी ही खूबसूरती से दिल्ली में बसे एक बंगाली परिवार के सांस्कृतिक और भावनात्माक जुड़ाव को दर्शाया है, जो कोलकाता से जुड़ी अपनी जड़ों से खुद को अलग नहीं कर पाते। यह फिल्म मूलत: एक वृद्ध और उनकी प्रगतिवादी बेटी के रिश्तों पर आधारित है, लेकिन साथ ही बुढ़ापे से जुड़ी समस्याओं, सांस्कृतिक मूल से जुड़ाव और उनके प्रति लगाव के साथ ही सामाजिक सरोकारों को छूती है।

दीपिका पादुकोण फिल्म का अहम हिस्सा हैं जो अभिनय के मामले में अमिताभ बच्चन और इरफान खान को टक्कर देती दिखती हैं। कई मुश्किल दृश्यों को दीपिका ने बड़ी सहजता से निभाया। फिल्म ‘पीकू’ में पल पल बदलते हावभाव को बहुत खूबसूरती से निभाया और कैमरे में कैद किया गया है।

Trending news