'Tubelight' के नन्हे कलाकार ने नस्लभेदी सवाल पर कैसे की बोलती बंद- SEE VIDEO
Advertisement

'Tubelight' के नन्हे कलाकार ने नस्लभेदी सवाल पर कैसे की बोलती बंद- SEE VIDEO

फिल्म 'ट्यूबलाइट' में एक छोटे बच्चे माटिन रे की अहम भूमिका है. फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान माटिन को मीडिया के सामने लाया गया.

फिल्म 'ट्यूबलाइट' में एक छोटे बच्चे माटिन रे की अहम भूमिका है.

मुंबई: फिल्म 'ट्यूबलाइट' में एक छोटे बच्चे माटिन रे की अहम भूमिका है. फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान माटिन को मीडिया के सामने लाया गया.

इस इवेंट में एक पत्रकार ने माटिन से सवाल पूछा 'कि क्या आप पहली बार भारत आए हैं'. इस सवाल का नन्हें माटिन ने ऐसा जवाब दिया कि उनकी बोलती बंद हो गई.

दरअसल इस इवेंट में जब पत्रकारों के साथ सवाल-जवाब चल रहा था, तभी एक मीडिया पर्सन ने सोचा कि वह चीनी है और इसलिए, "क्या आप पहली बार इंडिया आए हैं?" ये सवाल किया हालांकि, उसके पास बैठे एक पत्रकार ने तुरंत उसे सही कर दिया। जब रिपोर्टर ने अपनी गलती का एहसास किया, तो उन्होंने सवाल बदल कर "क्या आप पहली बार मुंबई आए हैं?"

सवाल ना सुन पाने के कारण माटिन ने फिर से पूछने को कहा, तो सलमान ने बताया कि वो पूछ रहे हैं कि आप पहली बार भारत आए हो? इस पर माटिन ने तपाक से जवाब दिया, 'हम इंडिया पर ही बैठता है, तो इंडिया में तो आएगा ना'.

दरअसल सलमान कि फिल्म 'ट्यूबलाइट' 1962 के भारत चीन युद्ध पर आधारित है. 

(Video साभार- फेसबुक)

 

Trending news