'परमाणु' के बाद अब 'सत्यमेव जयते', उसके बाद RAW और फिर 'बाटला हाउस' जैसी लगातार इंटेंस रियल लाइफ बेस्ड फिल्में ही जॉन की लिस्ट में शामिल हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' 15 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 'सत्यमेव जयते' की टीम प्रमोशन भी जोर शोर से कर रही है. यह फिल्म तकरीबन ढाई हजार स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी. 15 अगस्त को जॉन अब्राहम की यह फिल्म सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की 'गोल्ड' के साथ टकराएगी. अपनी फिल्म को लेकर उत्साहित जॉन अब्राहम अब इंटेंस फिल्मों से ऊब चुके हैं और अब कॉमेडी स्क्रिप्ट की तलाश में हैं.
90 के दशक को दर्शाती फिल्म 'सत्यमेव जयते' की स्टार कास्ट जॉन अब्राहम, मनोज वाजपेई और आयशा शर्मा ने ZEE न्यूज से खास बातचीत के दौरान जॉन ने बताया कि काफी समय से वह अच्छी कॉमेडी स्क्रिप्ट ढूंढ रहे हैं जो कि उन्हें नहीं मिल रही. वह अब हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं. अपनी पिछली फिल्म 'परमाणु' के प्रमोशन के दौरान भी जॉन इस चीज को लेकर काफी क्लियर थे कि वह जल्द ही कोई कॉमेडी फिल्म करेंगे. लेकिन पिछले ढाई महीने के सफर के बाद भी जॉन एक अच्छी कॉमेडी स्क्रिप्ट ढूंढने में सफल नहीं हुए हैं.
'परमाणु' के बाद अब 'सत्यमेव जयते', उसके बाद RAW और फिर 'बाटला हाउस' जैसी लगातार इंटेंस रियल लाइफ बेस्ड फिल्में ही जॉन की लिस्ट में शामिल हैं. इस तरह की डार्क इंटेंस फिल्मों की शूटिंग अक्सर देर रात होती है और जॉन के साथ ही साथ मनोज वाजपेई ने इस इंटरव्यू में बताया कि देर रात नाइट शिफ्ट में शूट करना बहुत ही ज्यादा अखरता है. मनोज वाजपेई ने यह भी बताया कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस आयशा शर्मा अक्सर नाइट शूट के दौरान वैनिटी में सोई नजर आती थीं. नेहा के वाकिंग स्टाइल को एक्ट करके मनोज वाजपेई और जॉन ने बताया कि जब नेहा रात की शूटिंग करके बाहर निकलती थीं तो जॉम्बी की तरह चलती हुई नजर आती थीं.