अमिताभ बच्चन को मिला सम्‍मान, भारत और यूरोप के बीच जोड़े मजबूत तार
Advertisement

अमिताभ बच्चन को मिला सम्‍मान, भारत और यूरोप के बीच जोड़े मजबूत तार

बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘भारत और यूरोप के मध्य सेतु बनने के लिये मुझे ईयू की ओर से यह पुरस्कार प्रदान करने पर ईयू के राजदूत कोजलोवस्की का शुक्रिया.’’

(फोटो साभार @SrBachchan/Twitter)

नई दिल्‍ली: बालीवुड महानायक अमिताभ बच्चन को यूरोपीय संघ ने भारत - यूरोप के सांस्कृतिक संबंधों में मजबूती लाने में उनके योगदान को लेकर सम्मानित किया है. पचहत्तर वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर पुरस्कार समारोह की तस्वीरें साझा कीं और उन्हें यह सम्मान देने के लिये यूरोपीय संघ ( ईयू ) के राजदूत तोमास्ज कोजलोवस्की का शुक्रिया अदा किया.

बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘भारत और यूरोप के मध्य सेतु बनने के लिये मुझे ईयू की ओर से यह पुरस्कार प्रदान करने पर ईयू के राजदूत कोजलोवस्की का शुक्रिया.’’ कोजलोवस्की ने भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर अभिनेता के पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा कि उनकी फिल्मों ने यूरोपीय सिनेमा प्रेमियों को भारतीय संस्कृति के करीब लाने का काम किया.

कोजलोवस्की ने लिखा, ‘‘हमारे साथ यूरोप दिवस और यूरोपीय सांस्कृतिक धरोहर वर्ष मनाने के लिये शुक्रिया अमिताभ बच्चन. आपकी कलात्मक उपलब्धियां एवं भारत - यूरोप के सांस्कृतिक संबंधों में आपका योगदान उत्कृष्ट है. आपने यूरोपीय फिल्म प्रेमियों को भारतीय संस्कृतिक के करीब लाने का काम किया. इसके लिये हम आपको सम्मानित करते हैं.’’ पुरस्कार समारोह में बच्चन के साथ उनकी बेटी श्वेता भी थीं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news