बर्थडे स्पेशल: इन फिल्मों से बॉलीवुड में छा गई थीं ऐश्वर्या राय बच्चन
Advertisement

बर्थडे स्पेशल: इन फिल्मों से बॉलीवुड में छा गई थीं ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवंबर 1973 को कर्नाटक के मैंगलूर में हुआ था. 

1994 में मिस वर्ल्ड बनने के बाद बॉलीवुड में ऐश्वर्या की मांग काफी बढ़ गई (फोटो- इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपना 44वां बर्थडे मना रही हैं. ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवंबर 1973 को कर्नाटक के मैंगलूर में हुआ था. ऐश्वर्या के पिता का नाम कृष्णराज राय का इसी साल निधन हो गया था और यही वजह है कि ऐश्वर्या इस साल अपना जन्मदिन का जश्न धूमधाम से नहीं मना रही हैं. ऐश्वर्या की प्रारंभिक शिक्षा आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में हुई. उसके बाद उनका परिवार मुंबई आकर बस गया. 

  1. ऐश्वर्या राय बच्चन को 1994 में मिला था मिस वर्ल्ड का ताज.
  2. ऐश्वर्या ने तमिल फिल्म से की थी अभिनय की शुरुआत.
  3. 'हम दिल दे चुके सनम' से बॉलीवुड में छा गई थीं ऐश्वर्या.

1994 में मिला था मिस वर्ल्ड का ताज 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई मे उन्होने शांता-क्रूज स्थित आर्य विद्या मंदिर और बाद में डीजी रूपारेल कालेज कॉलेज, माटूंगा मे पढ़ाई कीं. पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें मॉडलिंग के भी प्रस्ताव आते रहे और फिर उन्होंने मॉडलिंग भी की. उनको मॉडलिंग का पहला प्रस्ताव तब मिला था जब वह 9वीं क्लास की छात्रा थीं. इसके बाद वह कई विज्ञापनों में नजर आईं और 1994 में मिस वर्ल्ड बनने के बाद उनकी मांग काफी बढ़ गई और उन्हें कई फिल्मों के प्रस्ताव भी मिलने लगे.

तमिल फिल्म से की थी अभिनय की शुरुआत
ऐश्वर्या अपने अभिनय की शुरुआत एक तमिल फिल्म से की. बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 'और प्यार हो गया' थी. बॉलीवुड में उनका दबदबा संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गई फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' से बना और तब से उनकी फिल्में ज्यादातर हिन्दी में ही बनी. 2002 में संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गई फिल्म 'देवदास' ने ऐश्वर्या को एक अलग पहचान की. इसके अलवा उन्होंने कुछ बांग्ला फिल्मों में भी काम किया है. 

ये रही ऐश्वर्या राय की वे हिट फिल्मों की लिस्ट, जिससे बॉलीवुड में वह पूरी तरह से छा गई थीं- 

हम दिल दे चुके सनम (1999)
मोहब्बतें (2000)
देवदास (2002)
बंटी और बबली (2005)
धूम 2 (2006)
गुरु (2007)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news