'बाबू जी धीरे चलना' की एक्ट्रेस शकीला का हुआ निधन
Advertisement

'बाबू जी धीरे चलना' की एक्ट्रेस शकीला का हुआ निधन

नासिर ने इस दुखद खबर को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'बड़े ही दुख के साथ मैं आपक सभी को ये बताना चाहता हूं कि मेरी मामी शकीला का देहांत हो गया है'.

बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से हुई अभिनेत्री की मृत्यू. (फोटो- इंडिया.कॉम)

नई दिल्ली: बॉलीवुड की अदाकारा शकीला का बुधवार को निधन हो गया. शकीला 82 वर्ष की थीं और दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मृत्यू हो गई. इस बात की जानकारी उनके भांजे नासिर ने फेसबुक के जरिए दी है. बता दें शकीला को उनकी गुरु दत्त की फिल्मों 'आर पार'(1954) और 'सी.आई.डी' के लिए याद किया जाता है. शकीला ने शम्मी कपूर के साथ भी फिल्म 'चाईना टाउन' (1963) में काम किया है. हालांकि, उन्होंने 1961 में ही फिल्मों से सन्यास ले लिया था और विवाह के बाद विदेश में बस गईं थी. 

  1. 50 और 60 के दशक की एक्ट्रेस हैं शकीला.
  2. कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम.
  3. 1961 में ले लिया था फिल्मों से सन्यास.

यह भी पढ़ें: सलमान खान के साथ करना चहाते हैं काम! तो देखें यह वीडियो, खुद 'सुलतान' ने बताया तरीका

नासिर ने इस दुखद खबर को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'बड़े ही दुख के साथ मैं आपक सभी को ये बताना चाहता हूं कि मेरी मामी शकीला का देहांत हो गया है. सन 50 और 60 के दशक की वो एक स्टार थीं. 'बाबूजी धीरे चलना, प्यार में जरा संभालना'. कृपया करके उन्हें दुआ में याद रखें. अल्लाह उन्हें जन्नत अता करें. आमीन'.

शकीला की अंतिम क्रिया गुरुवार सुबह मुंबई के माहिम कब्रिस्तान में की गई. 

बॉलीवुड की और खबर पढ़ें

Trending news