अर्जुन कपूर ने इस तरह किया टॉम ऑल्टर को याद, कई अन्य सितारों ने भी किया ट्वीट
Advertisement

अर्जुन कपूर ने इस तरह किया टॉम ऑल्टर को याद, कई अन्य सितारों ने भी किया ट्वीट

कुछ वक्त पहले उनके परिवार ने बताया था कि वह स्किन कैंसर से जूझ रहे हैं.

सचिन का टीवी इंटरव्यू लेने वाले पहले शक्स थे ऑल्टर. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: जाने माने एक्टर, लेखक, स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट टॉम ऑल्टर का शुक्रवार रात को उनके मुंबई स्थित घर पर निधन हो गया. वह स्किन कैंसर से पीड़ित थे. उनकी इस बीमारी की जानकारी कुछ वक्त पहले उनके परिवार ने दी थी. उनके परिवार ने बताया था कि वह स्किन कैंसर से जूझ रहे हैं और वह इसकी चौथी स्टेज में थे. उनका इलाज मुंबई के सैफी अस्पताल में चल रहा था. टॉम ने केवल फिल्मों में ही नहीं बल्कि थिएटर में भी काफी समय तक काम किया है. एक समय में वह स्पॉर्ट्स जर्नलिस्ट भी रहे थे. उनके निधन पर बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स तक की बड़ी हस्तियों ने शोक जताया है. 

  1. टॉम ऑल्टर स्किन कैंसर से थे पीड़ित.
  2. ऑल्टर का शुक्रवार को अपने मुंबई वाले घर में निधन हो गया.
  3. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है.

यह भी पढ़ें: नहीं रहे पद्मश्री एक्टर टॉम ऑल्टर, कैंसर से थे पीड़ित

एक्टर अर्जुन कपूर ने सीरियल 'जुबान संभाल के' का जिक्र करते हुए लिखा, उनके बचपन की कई यादें टॉम ऑल्टर से जुड़ी हुई हैं.

वहीं रितेश देशमुक ने अपनी फिल्म 'बंगिस्तान' का जिक्र करते हुए लिखा, उनके साथ फिल्म बंगिस्तान में काम करने का मौका मिला था. 

महेश भट्ट ने भी अपने दोस्त के निधन पर लिखा, 'गुडबाई माई फ्रेंड... एक्टर टॉम ऑल्टर, पद्मश्री से सम्मानित, कैंसर से 67 की उम्र में मृत्यू'.

जाने माने क्रिकेट कमेंटेटर ने ट्वीट कर लिखा, 'आज दुनिया से एक अच्छा इंसान कम हो गया'. 

यह भी पढ़ें: VIDEO: देखें कैसे झिझक रहे थे सचिन जब टॉम ऑल्टर ने लिया था उनका फर्स्ट इंटरव्यू

कई और बॉलीवुड हस्तियों और स्पोर्ट्स पर्सन्स ने भी ट्वीट किया है. बता दें, टॉम ऑल्टर सचिन तेंदुलकर का टीवी इंटरव्यू लेने वाले पहले शक्स थे.  उन्होंने बॉलीवुड की 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और उन्होंने 3 किताबें भी लिखी हैं. वह आखिरी वक्त तक भी थिएटर से जुड़े रहे थे.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news