बेंगलुरु की डेंटिस्ट राजलक्ष्मी मिस वीलचेयर वर्ल्ड में करेंगी इंडिया को रिप्रेजेंट
Advertisement

बेंगलुरु की डेंटिस्ट राजलक्ष्मी मिस वीलचेयर वर्ल्ड में करेंगी इंडिया को रिप्रेजेंट

राजलक्ष्मी ने एक्सिडेंट के बाद भी हार नहीं मानी और अपनी आगे की पढ़ाई की. 

2014 में जीता था मिस वीलचेयर इंडिया का खिताब. (फोटो- फेसबुक)

नई दिल्ली: बेंगलुरु की राजलक्ष्मी मिस वीलचेयर 2017 में भारत को रिप्रेजेंट करने के लिए बिलकुल तैयार हैं. बता दें कि मिस वीलचेयर वर्ल्ड 7 अक्टूबर को पोलैंड में है. राजलक्ष्मी ने 3 साल पहले 2014 में मिस वीलचेयर इंडिया का खिताब जीता था. दरअसल, साल 2007 में राजलक्ष्मी को चेन्नई में चल रही एक नेशनल कॉन्फरेंस के लिए कुछ पेपर प्रेजेंट करने के लिए बुलाया गया था और उस वक्त उन्होंने अपनी बीडीएस की परीक्षा दी ही थी. रास्ते में उनकी गाड़ी का एक्सिडेंट हो गया जिसमें राजलक्ष्मी को स्पाइनल इंजरी हो गई. 

  1. 2014 में बनी थी मिस वीलचेयर इंडिया.
  2. अब मिस वीलचेयर वर्ल्ड में इंडिया को रिप्रेजेंट करेंगी.
  3. 2007 में हुआ था एक्सीडेंट.

fallback
(फोटो साभार- फेसबुक)

हालांकि, इसके बाद भी राजलक्ष्मी ने हार नहीं मानी और अपनी आगे की पढ़ाई की. राजलक्ष्मी को साइकोलॉजी और फैशन पसंद है इसलिए उन्होंने इसमें आगे बढ़ने का फैसला किया. इसी दौरान राजलक्ष्मी को मिस वीलचेयर इंडिया के बारे में पता चला और उन्होंने इसके लिए अप्लाई किया जिसके बाद उन्होंने इसमें हिस्सा भी लिया और 2014 में इसकी विनर भी बनीं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news