'मुक्काबाज़' के लिए डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी बनाई Body
Advertisement
trendingNow1364078

'मुक्काबाज़' के लिए डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी बनाई Body

इस फिल्म के लिए सिर्फ विनीत ने ही बॉडी नहीं बनाई बल्कि फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी इस दौरान अपनी फिटनेस पर ध्यान देते रहे हैं.

12 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म. (फिल्म पोस्टर)

नई दिल्ली. इस हफ्ते बॉक्स आफिस पर कई फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं. इनमें से एक हैं निर्दर्शक अनुराग कश्यप की 'मुक्काबाज़', जिसे वह अपनी पहली फुल लव स्टोरी बता रहे हैं. इस फिल्म में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फेम विनीत कुमार सिंह नज़र आने वाले हैं, जिन्हें देख कर पहचानना थोड़ा मुश्किल होगा. दरअसल, 'मुक्काबाज़' के किरदार के लिए विनीत ने काफी पसीना बहाया है और एक बॉक्सर जैसी फिट बॉडी बनाई है.

  1. फिल्म में विनीत और जोया है लीड रोल में.
  2. दर्शकों को पसंद आ रहा है फिल्म का ट्रेलर.
  3. डायरेक्टर अनुराग ने भी बनाई बॉडी.

अनुराग ने भी बनाई बॉडी
इस फिल्म के लिए सिर्फ विनीत ने ही बॉडी नहीं बनाई बल्कि फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी इस दौरान अपनी फिटनेस पर ध्यान देते रहे हैं. बुधवार को दिल्ली में अपनी फिल्म 'मुक्काबाज़' का प्रमोशन करने आए अनुराग कश्यप का कहना है कि वह भी इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान अपनी फिटनेस पर ध्यान देते रहे हैं. ज़ी न्यूज डिजिटल से बात करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा की वह वैसे तो लंबे समय से फिटनेस पर काम कर रहे हैं पर फिल्म की शूटिंग के वक्त वह भी विनीत के साथ बॉडी बना रहे थे और इस तरह इस फिल्म पर काम करते वक्त उनकी भी बॉडी बन गई.

fallback

खेल को लेकर सियासत पर आधारित है कहानी
यदि फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें उत्तर प्रदेश में खेलों को लेकर सियासत का तानाबाना बुना गया है, इस तानेबाने में फिल्म के एक्टर विनीत फंसते हैं. फिल्म में विनीत पहलवान का किरदार निभा रहे हैं जिसे ब्राहम्ण लड़की से प्यार हो जाता है लेकिन जैसे ही लड़की के चाचा (जिम्मी शेरगिल) को इस बात की खबर मिलती है वैसे ही वह विनीत को बर्बाद करने की सोचता है. बता दें, फिल्म में जिम्मी राज्य मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष का रोल निभा रहे हैं और इस तरह वह अपनी पोजिशन का इस्तेमाल कर के विनीद के करियर को बर्बाद करने का तय करते हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news