बिग बी ने ट्वीट कर कहा, मैंने 35 साल पहले ही स्मोकिंग छोड़ दी और आप कब?
Advertisement

बिग बी ने ट्वीट कर कहा, मैंने 35 साल पहले ही स्मोकिंग छोड़ दी और आप कब?

31 मई को पूरी दुनिया में 'वर्ल्‍ड नो टोबैको डे' मनाया जाता है. 'वर्ल्‍ड नो टोबैको डे' के मौके पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने आज से 35 साल पहले ही स्मोकिंग छोड़ दी थी'. साथ ही बिग बी ने सबसे एक सवाल भी पूछा कि आप स्मोकिंग कब छोड़ रहे हैं? 

बिग बी ने ट्वीट कर कहा, मैंने 35 साल पहले ही स्मोकिंग छोड़ दी और आप कब?

नई दिल्ली: 31 मई को पूरी दुनिया में 'वर्ल्‍ड नो टोबैको डे' मनाया जाता है. 'वर्ल्‍ड नो टोबैको डे' के मौके पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने आज से 35 साल पहले ही स्मोकिंग छोड़ दी थी'. साथ ही बिग बी ने सबसे एक सवाल भी पूछा कि आप स्मोकिंग कब छोड़ रहे हैं? 

'वर्ल्‍ड नो टोबैको डे' को तंबाकू से होने वाले खतरे और बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने का चलन है. जानकार मानते हैं कि सिगरेट हो या शराब इसका चलन कहीं न कहीं एक फैशन की तरह भी समाज में बढ़ता जा रहा है. हम जानते हैं बॉलीवुड कई तरह के सामजिक बदलावों का अगुवा रहा है. ऐसे में वे अगर कोई संकल्प अपनाते हैं तो इसका असर एक व्यापक आबादी तक हो सकता है. इस बात से शायद ही कोई इनकार करे कि अगर हमारे बॉलीवुड सेलेब्स तंबाकू को ना कहना शुरू कर दें तो एक बड़ी आबादी इसके शिकंजे से मुक्त हो सकती है. 

Trending news