जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के निर्माताओं के खिलाफ एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज किया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के निर्माताओं के खिलाफ एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाएं कथित रूप से आहत करने का मामला दर्ज किया गया है. सैयद अली जाफरी नाम के व्यक्ति ने फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस के अनुसार जाफरी ने आरोप लगाया कि इसमें एक आपत्तिजनक दृश्य है जो धर्म और धार्मिक विश्वासों पर चोट कर समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करता है.
रिलीज हुआ 'सत्यमेव जयते' का Trailer, जबरदस्त एक्शन में करप्शन से लड़ रहे हैं जॉन अब्राहम
पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर फिल्म की निर्माता कंपनी ऐमी इंटरटेनमेंट्स और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए (इरादतन एवं विद्वेषपूर्ण कृत्य जिनका मकसद धार्मिक भावनाएं आहत करना है) और सिनेमैटोग्राफ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.
'दिलबर' सॉन्ग पर 'दंगल गर्ल्स' का धमाकेदार डांस सोशल मीडिया पर वायरल, देखें VIDEO
फिल्म अगले महीने रिलीज होगी. शिकायत यहां के दबीरपुरा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है. बता दें कि फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है.
(इनपुट: भाषा)