लवीना के आरोपों पर महेश भट्ट ने किया मानहानि का दावा, मुआवजे में मांगे 1 करोड़
Advertisement

लवीना के आरोपों पर महेश भट्ट ने किया मानहानि का दावा, मुआवजे में मांगे 1 करोड़

लवीना के आरोपों के बाद अब मुकेश भट्ट ने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने मुकदमे की जानकारी दी है.

लवीना के आरोपों पर महेश भट्ट ने किया मानहानि का दावा, मुआवजे में मांगे 1 करोड़

नई दिल्ली: फिल्मकार भाई महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और मुकेश भट्ट ने सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में अभिनेत्री लवीना लोध (Lavina Lodh) के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. पिछले हफ्ते, लवीना ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम पेज पर एक मिनट, 48-सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट कर यह दावा किया था कि महेश भट्ट द्वारा उन्हें परेशान किया जाता रहा है. 

  1. हाल ही में लवीना ने लगाए थे गंभीर आरोप 
  2. भट्ट बंधुओं ने किया लवीना पर पलटवार
  3. मानहानि का मुकदमा किया दायर

अभिनेत्री ने यह भी दावा किया था कि फिल्मकार के भतीजे सुमित सभरवाल से उनकी शादी हुई थी. साथ में यह भी कहा कि चूंकि उनके द्वारा कलाकारों को मादक पदार्थो की आपूर्ति कराई जाती थी इसलिए उन्होंने तलाक के लिए अर्जी भी दी थी. लवीना ने यह भी आरोप लगाया कि सुमित लड़कियां भी सप्लाई करते थे और महेश भट्ट को इसकी जानकारी थी.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

I m being harrased by Mahesh Bhatt & family. Pls support.

A post shared by Actor | Luviena Lodh (@luvienalodh) on

 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Actor | Luviena Lodh (@luvienalodh) on

लवीना के इन्हीं आरोपों के बाद अब मुकेश भट्ट ने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है, 'जैसा कि आज (सोमवार) हमने अदालत में दायर अपने मानहानि के मुकदमे में उल्लेख किया गया है कि मिस्टर सुमित सभरवाल हमारी फिल्म निर्माण कंपनी विशेष फिल्म्स में पिछले लगभग बीस सालों से काम कर रहे महज एक कर्मचारी हैं. लवीना का मीडिया में यह दावा करना कि वह हमारे रिश्तेदार हैं, गलत है.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vishesh Films (@visheshfilms) on

उन्होंने आगे कहा, 'इस मकसद के साथ जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से अपने लाभार्थियों सहित मेरे भाई और मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाया जा रहा है कि इससे प्रचार में आने में मदद मिलेगी और अदालत के बाहर भी एक आकर्षक कीमत में मामले का निपटारा किया जाएगा.'

अंत में उन्होंने कहा, 'हमें अपनी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और हम मामले का तार्किक अंत देखना चाहते हैं.'

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news