स्टाकहोम अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘मैरीकाम’ ने जीता सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार
Advertisement

स्टाकहोम अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘मैरीकाम’ ने जीता सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार

बालीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म ‘मैरीकाम’ को स्वीडन में ‘स्टाकहोम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जूनियर’ में सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया है।

स्टाकहोम अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘मैरीकाम’ ने जीता सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार

मुंबई : बालीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म ‘मैरीकाम’ को स्वीडन में ‘स्टाकहोम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जूनियर’ में सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया है।

ओलंपिक पदक विजेता भारतीय महिला मुक्केबाज मैरीकाम के जीवन पर आधारित इस फिल्म को महोत्सव का सर्वोच्च सम्मान ‘ब्रांज होर्स एवार्ड’ मिला।

इस फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार ने किया है।

उमंग ने कहा, ‘‘मैरीकाम’ को स्वीडन में स्टाकहोम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल जूनियर के लिए चुना गया और हमने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता तथा हमें इस महोत्सव का सर्वोच्च सम्मान ‘ब्रांज होर्स एवार्ड’ दिया गया। ज्यूरी में नौ से 19 साल तक के बच्चे शामिल थे।’ इस जीत को ‘बड़ा’ बताते हुए उमंग ने कहा कि फिल्म अगले महीने स्वीडन में भारतीय फिल्म महोत्सव में भी प्रदर्शित होगी।

Trending news