‘बरफी’ में संगीत देना सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण : प्रीतम
Advertisement

‘बरफी’ में संगीत देना सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण : प्रीतम

मशहूर संगीतकार प्रीतम ने कहा कि बॉलीवुड की फिल्म ‘बरफी’ में संगीत देना उन्हें सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण लगा, क्योंकि इस फिल्म का मुख्य किरदार गूंगा और बहरा था और उसकी अभिव्यक्ति को संगीत के जरिये प्रकट करना काफी मुश्किल भरा काम था।

इंदौर : मशहूर संगीतकार प्रीतम ने कहा कि बॉलीवुड की फिल्म ‘बरफी’ में संगीत देना उन्हें सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण लगा, क्योंकि इस फिल्म का मुख्य किरदार गूंगा और बहरा था और उसकी अभिव्यक्ति को संगीत के जरिये प्रकट करना काफी मुश्किल भरा काम था।

पिछले करीब 10 सालों से अपनी धुनों के जरिये लोगों के जबान पर चढ़े प्रीतम ने आज यहां प्रेस क्लब में संवाददाताओं से कहा, ‘हिन्दी फिल्म बरफी के लिए संगीत देना काफी मुश्किल लगा क्योंकि इस फिल्म में अभिनेता रणवीर कपूर का किरदार गूंगा और बहरा था और फिल्म में उसकी अभिव्यक्ति को संगीत के जरिये जाहिर करना काफी मुश्किल भरा काम था।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरा करियर अच्छी तरह प्लान किया गया है और मैं संगीत के क्षेत्र में आया, क्योंकि आज मैं कुछ और भी होता तो भी संगीत अवश्य करता क्योंकि मंै इसके लिये बना हूं।’ उन्होंने कहा, ‘संगीत में मेरे पिता मेरी प्रेरणा हैं। मेरा परिवार संगीत से ताल्लुक रखता है और मेरे पिता जी संगीत का स्कूल चलाते थे। उन्होंने ही मुझे संगीत की शिक्षा दी।’

संगीतकार आरडी बर्मन या शंकर जयकिशन से अपनी तुलना के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘मेरी उनसे तुलना नहीं हो सकती, क्योंकि वे मेरे गुरू जैसे हैं और उन्हें सुनना आज भी ताजगी का अहसास देता है।’

Trending news