परिणीति ने कहा, "मैं उम्मीद करती हूं कि यह शुरुआत नहीं है. लेकिन अगर कोई पीड़ित है, खासतौर पर महिलाएं तो मैं चाहती हूं कि हर एक महिला खुलकर सामने आए और इस पर बोले, क्योंकि अगर वह नहीं बोलेगी तो उसे हमेशा दबाया जाएगा."
Trending Photos
नई दिल्ली: तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर मामले पर इन दिनों बॉलीवुड में कई तरह की राय सामने आ रही हैं. जहां एक तरफ कई एक्ट्रेसेस तनुश्री द्वारा इस बात के खुलकर सामने रखने पर उनकी तारीफ करती दिख रही हैं तो वहीं कई लोग नाना पाटेकर पर इस तरह के इल्जामों को पूरी तरह गलत भी ठहरा रहे हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने इस मामले पर अपनी राय रखते हुए कहा है कि अगर उनके साथ ऐसा होता तो वह कभी चुप नहीं बैठतीं.
बुधवार को परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर ने अपनी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' का नया गाना 'प्रॉपर पटोला' मुंबई में लॉन्च किया. इस गाने की रिलीज के मौके पर परिणीति से भी भारत में 'मी टू कैंपेन' के आने और इस पर बोलने से जुड़ा सवाल पूछा गया. इसपर परिणीति ने कहा कि वह चाहती हैं कि महिलाएं 'हैशटैग मीटू' अनुभवों पर अधिक खुलकर बोंले. उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद करती हूं कि यह शुरुआत नहीं है. लेकिन अगर कोई पीड़ित है, खासतौर पर महिलाएं तो मैं चाहती हूं कि हर एक महिला खुलकर सामने आए और इस पर बोले, क्योंकि अगर वह नहीं बोलेगी तो उसे हमेशा दबाया जाएगा." परिणीति ने यह भी कहा, "मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ है, लेकिन अगर भगवान न करे होता है तो मैं चुप नहीं रहूंगी, क्योंकि मुझे चुप रहना कोई समाधान नहीं लगता."
अपनी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' के गाने की रिलीज के मौके पर परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर. (फोटो साभार Yogen Shah)
याद दिला दें कि अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने 2008 में अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उस दौरान तनुश्री 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग कर रही थीं और हाल ही में उन्होंने फिर से नाना पाटेकर के साथ हुई इस घटना का जिक्र एक इंटरव्यू में किया, जिसके बाद यह विवाद फिर से उठ गया है.
परिणीति से जब पूछा गया कि क्या तनुश्री के मामला भारत में 'हैशटैग मीटू' अभियान की शुरुआत है, तो न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार इस पर उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे वास्तव में लगता है कि यह 'हैशटैग मीटू' आंदोलन नहीं है, क्योंकि इसका मतलब होगा कि ऐसी बहुत सारी कहानियां और हैं और मैं उम्मीद करती हूं कि अगर यह वास्तविक है तो यह पहली और आखिरी घटना होगी."
फोटो साभार Yogen Shah
वहीं, अर्जुन कपूर ने इस बारे बोलते हुए कहा, "हमारे देश में समस्या यह है कि हम किसी चीज के खुलासे के बाद उत्तेजनापूर्ण बहस शुरू कर देते हैं जिस वजह से लोग बोलने से डरते हैं. उन्होंने (तनुश्री) कुछ बताया है जो बहुत भयानक है, इसलिए वह हकदार हैं कि उनके साथ लोग बजाए अनुमान लगाने के पहले बात करें."
(इनपुट आईएएनए से)