राष्ट्रपति ने बांटे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, अक्षय कुमार को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड
Advertisement

राष्ट्रपति ने बांटे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, अक्षय कुमार को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज इस साल के विजेताओं को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरित किए. इन विजेताओं में अक्षय कुमार (सर्वश्रेष्ठ अभिनेता) और राजेश मापूस्कर (सर्वश्रेष्ठ निर्देशक) शामिल हैं.  अक्षय कुमार को आज उनका पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. अक्षय को फिल्म 'रुस्तम' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया. इसके साथ, प्रसिद्ध फिल्मकार एवं अभिनेता के विश्वनाथ को प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के सम्मान से नवाजा गया. उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि पुरस्कार का 64वां भाग भारत का लघु रूप दिखाता है और भाषाओं, परंपराओं, धर्मों और संस्कृति की विविधता का उत्सव मनाता है. विश्वनाथ भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित होने वाले 48वें व्यक्ति हैं. इस सम्मान में एक सोने का कमल, एक प्रशस्ति पत्र, दस लाख रुपए नकद और एक शाल शामिल है.

राष्ट्रपति ने बांटे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, अक्षय कुमार को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज इस साल के विजेताओं को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरित किए. इन विजेताओं में अक्षय कुमार (सर्वश्रेष्ठ अभिनेता) और राजेश मापूस्कर (सर्वश्रेष्ठ निर्देशक) शामिल हैं.  अक्षय कुमार को आज उनका पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. अक्षय को फिल्म 'रुस्तम' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया. इसके साथ, प्रसिद्ध फिल्मकार एवं अभिनेता के विश्वनाथ को प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के सम्मान से नवाजा गया. उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि पुरस्कार का 64वां भाग भारत का लघु रूप दिखाता है और भाषाओं, परंपराओं, धर्मों और संस्कृति की विविधता का उत्सव मनाता है. विश्वनाथ भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित होने वाले 48वें व्यक्ति हैं. इस सम्मान में एक सोने का कमल, एक प्रशस्ति पत्र, दस लाख रुपए नकद और एक शाल शामिल है.

सम्मान पाने पर विश्वनाथ ने कहा, यह प्रतिष्ठित सम्मान पाने का शुभ मौका है. मैं अपने माता पिता और ईश्वर को प्रणाम करता हूं जो हर जगह हैं. मैं राष्ट्रपति, सम्माननीय मंत्रियों, ज्यूरी सदस्यों तथा भारत में मेरे प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं. अक्षय को उनकी फिल्म ‘रूस्तम’ में एक देशभक्त नौसैन्य अधिकारी की भूमिका के लिए सम्मानित किया गया. उन्हें रजत कमल और 50 हजार रुपए नकद प्राप्त हुए. अभिनेता के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटा आरव भाटिया मौजूद थे.

सी एम सुरभि को मलयालम फिल्म ‘मिन्नामिनुंगु . द फायरफ्लाई’ में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. उन्हें रजत कमल और 50 हजार रुपए प्राप्त हुए. सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का पुरस्कार ‘नीरजा’ फिल्म को दिया गया. इसकी कलाकार सोनम कपूर का इस फिल्म में भूमिका के लिए विशेष जिक्र किया गया. इस दौरान हरी साड़ी पहनकर आईं सोनम के साथ उनके अभिनेता पिता अनिल कपूर, मां सुनीता कपूर और उनके कथित पुरुष मित्र एवं कारोबारी आनंद अहूजा मौजूद थे.

64वें राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेताओं की पूरी लिस्‍ट-

स्‍वर्णकमल
सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म : कासव (मराठी)
निर्देशक के रूप में सर्वश्रेष्‍ठ पहली फिल्‍म : खलीफा (बंगाली)
सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्‍म : साथमनम भवति ( तेलगु)
सर्वश्रेष्‍ठ बाल फिल्‍म : धनक (हिंदी)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक : राजेश मापुसकर (मराठी फिल्म 'वेंटीलेटर' के लिए)

रजत कमल
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता : अक्षय कुमार (फिल्म 'रुस्तम' के लिए)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री : सुरभि लक्ष्मी (मलयालम फिल्म 'मिन्नामिनुंगे' के लिए)
सर्वश्रेष्‍ठ सह अभिनेता : मनोज जोशी
सर्वश्रेष्‍ठ सह अभिनेत्री : जायरा वसीम
सर्वश्रेष्‍ठ बाल कलाकार : मनोहारा
बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर (मेल) : सुंदर अय्यैर
बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर (फीमेल) : ईमान चक्रवर्ती
सर्वश्रेष्‍ठ सिनेमेटोग्राफी : तिरु
सर्वश्रेष्‍ठ पटकथा (मूल) : श्‍याम पुष्‍पकरन
सर्वश्रेष्‍ठ पटकथा (प्रेरित) : संजय कृष्‍णा जी पटेल
सामाजिक विषय पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म : 'पिंक'
बेस्‍ट फिल्‍म ऑन एनवायरन्‍मेंट: द टाइगर हू क्रॉस्‍ड द लाइन
सर्वश्रेष्‍ठ संपादन : रामेश्‍वर एस भगत
सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन : 24
बेस्‍ट कॉस्‍ट्यूम डिजाइन : सचिन
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन : बापू पद्मनाभ
सर्वश्रेष्ठ गीतकार : वैरामुथु
सर्वश्रेष्ठ स्पेशल इफेक्ट : निर्माता-निर्देशक तथा अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय'

क्षेत्रीय पुरस्‍कार
सर्वश्रेष्ठ बंगाली फिल्‍म : बिसर्जन
सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्‍म : रॉंग साइड राजू
सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फीचर फिल्म : 'नीरजा'
सर्वश्रेष्ठ कन्‍नड़ फिल्‍म : रिजर्वेशन
सर्वश्रेष्ठ मलयालम फिल्‍म : महेशिंते पराथिकारम
सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्‍म : जोकर
सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्‍म : दशक्रिया
सर्वश्रेष्ठ तेलगु फिल्‍म : पेल्‍ली चोपुलु

Trending news