ऑस्कर में विदेशी भाषाओं की फिल्मों के लिए ज्यादा श्रेणियां होनी चाहिए: प्रियंका चोपड़ा
Advertisement

ऑस्कर में विदेशी भाषाओं की फिल्मों के लिए ज्यादा श्रेणियां होनी चाहिए: प्रियंका चोपड़ा

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने आज कहा कि ऑस्कर अकेडमी को विदेशी फिल्मों के लिए श्रेणियां बढ़ानी चाहिए. अभिनेत्री अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर ऑफ आर्ट्स एंड साइंस (एएमपीएस) की नई सदस्य बनी हैं.

प्रियंका अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर ऑफ आर्ट्स एंड साइंस (एएमपीएस) की नई सदस्य बनी हैं

मुंबई: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने आज कहा कि ऑस्कर अकेडमी को विदेशी फिल्मों के लिए श्रेणियां बढ़ानी चाहिए. अभिनेत्री अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर ऑफ आर्ट्स एंड साइंस (एएमपीएस) की नई सदस्य बनी हैं.

प्रियंका ने संवाददाताओं से यहां कहा, “दुनियाभर से लोगों को चुनने के लिए मैं अकेडमीकी आभारी हूं.जब हम अकेडमी के सदस्य होते हैं तो अकेडमी हमारे विचार पूछती है. मेरे हिसाब से अकेडमी को विदेशी फिल्मों के लिए सिर्फ एक कैटेगरी नहीं रखनी चाहिए, इसे बढ़ाना चाहिए.” 

वहीं प्रियंका ने अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ एक टीवी सीरीज का सह-निर्माण करनेकी पुष्टि करने से मना किया. हालांकि उन्होंने कहा कि वह काफी कंटेंट विकसित करने पर काम कर रहे हैं.

 

Trending news