राम रहीम केस पर ट्वीट कर फंसे सिद्धार्थ, लोगों ने दी TWEET डिलीट करने की नसीहत
Advertisement

राम रहीम केस पर ट्वीट कर फंसे सिद्धार्थ, लोगों ने दी TWEET डिलीट करने की नसीहत

इस ट्वीट के बाद लोगों का गुस्सा सिद्धार्थ पर टूट पड़ा क्योंकि ऐसी स्थिति में भी वह अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं.

शुक्रवार को सिनोमा घरों में रिलीज हुई सिद्धार्थ की फिल्म 'ए जेंटलमैन' (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'ए जेंटलमैन' शुक्रवार को सिनोमा घरों में रिलीज हुई. इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के लिए दोनों ने जमकर प्रचार किया है. इसी के मद्देनजर शुक्रवार को सिद्धार्थ ने एक ऐसा ट्वीट किया जिसका लोगों ने काफी विरोध किया. दरअसल, कल (शुक्रवार) 15 वर्ष पुराने बलात्कार के एक मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम पर फैसला आना था और फैसला आने से पहले सिद्धार्थ की फिल्म रिलीज होनी थी. इसी दौरान सिद्धार्थ ने एक ऐसा ट्वीट किया कि वह विवादों में घिर गए. 

  1. 'ए जेंटलमैन' शुक्रवार को सिनोमा घरों में रिलीज हुई.
  2. सिद्धार्थ के ट्वीट का लोगों ने काफी विरोध किया.
  3. बाद में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लोगों को दी सफाई. 

यह भी पढ़ें- इन बॉलीवुड सितारों ने की डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ फैसले की प्रशंसा

दरअसल, सिद्धार्थ ने इस मामले में शांति की अपील करते हुए अपनी फिल्म का प्रमोशन करने वाला ट्वीट डाल दिया. इसके बाद लोगों ने ट्विटर पर सिद्धार्थ को इस असंवेदनशील ट्वीट के लिए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. सिद्धार्थ ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हरियाणा के सभी लोगों कृपया सुरक्षित रहें. उम्मीद है कि आप जल्द ही हमारी फिल्म देख सकेंगे.' 

इस ट्वीट के बाद लोगों का गुस्सा सिद्धार्थ पर टूट पड़ा क्योंकि ऐसी स्थिति में भी वह अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने सिद्धार्थ को ट्वीट करते हुए कहा, 'भाई ट्वीट डिलीट कर दे यार, लोग बहुत ट्रोल करेंगे'. इसके अलावा भी कई लोगों ने ट्वीट कर सिद्धार्थ के इस ट्वीट का विरोध किया.

हालांकि बाद में ट्रोल किए जाने के बाद सिद्धार्थ ने लिखा, 'यह बहुत दुखद है कि पंजाब और हरियाणा में सुबह से स्थितियां और खराब होती जा रही हैं. प्यार और प्रार्थना.' 

फिर सिद्धार्थ ने एक और ट्वीट कर कहा, 'जो लोग मेरे सुबह वाले ट्वीट पर कमेंट कर रहे हैं, उन्हें बता दूं ये ट्वीट फैसला आने से पहले का है. प्रार्थना.'

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news