#MeToo अभियान में आया गायक अभिजीत का नाम, सिंगर ने आरोपों से किया इंकार
Advertisement

#MeToo अभियान में आया गायक अभिजीत का नाम, सिंगर ने आरोपों से किया इंकार

महिला ने आरोप लगाया है कि अभिजीत ने अपने साथ इंटीमेट होने से इंकार करने पर महिला का हाथ बहुत जोर से पकड़ा और उन्हें अपनी तरफ खींचा था. 

फाइल फोटो

मुंबईः  बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा अभिनेता नाना पाटेकर पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर #MeToo कैंपेन के तहत कई लड़कियां अपने साथ हुई बदसलूकी को लेकर शिकायत साझा कर रही हैं. इसी फेहरिस्त में ताजा आरोप अपने जमाने के मशहूर बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य पर लगा है. सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे #MeToo कैंपेन के तहत ही एक महिला ने गायक अभिजीत पर आरोप लगाया है कि अभिजीत ने उनके साथ उस वक्त बदसलूकी की जब उन्होंने उनके साथ डांस करने से इंकार कर दिया था. महिला ने आरोप लगाया है कि अभिजीत ने अपने साथ इंटीमेट होने से इंकार करने पर महिला का हाथ बहुत जोर से पकड़ा और उन्हें अपनी तरफ खींचा था. 

इस के मामले में ज़ी मीडिया ने जब गायक अभिजीत से फोन पर बात की तो उन्होंने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया. अभिजीत ने कहा कि वह इन मोहतरमा को नहीं जानते ना ही मिले हैं. अभिजीत ने आगे कहा 'मैं इस बात पर क्या रिएक्शन दूं, जबकि कोई  इंसिडेंट हुआ ही नहीं है. मैं किसी भी फिल्मी पार्टी या सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं होता हूं.... यह तो वही बात हो गई मान ना मान मैं तेरा मेहमान. '

लीगल एक्शन लेने पर अभिजीत ने कहा कि वह बिना मतलब किसी को भी पब्लिसिटी नहीं देंगे. बता दें कि तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ के आरोप के बाद से कई बॉलीवुड हस्तियों व ख्याति प्राप्त लोगों पर यौन उत्पीड़न के आरोप सामने आए हैं जिनमें अभिनेता आलोक नाथ, एक्टर डायरेक्टर रजत कपूर, सिंगर कैलाश खेर, लेखक चेतन भगत, गीतकार और कॉमेडियन वरुण ग्रोवर जैसे लोगों के नाम शामिल है.

प्रोड्यूसर गिल्‍ड ऑफ इंडिया ने दिया समर्थन 
प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया ने सेक्सुअल हैरेसमेंट और अभी उसके खिलाफ चल रहे मूवमेंट को अपना पूरा समर्थन दिया है. प्रोड्यूसर गिल्‍ड ऑफ इंडिया के अध्‍यक्ष महेश भट्ट ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि उनका यह मानना है कि जब भी, जहां भी इंडस्ट्री में इस तरह की कोई भी घटनाएं होगी, एसोसिएशन पीड़ि‍त के साथ खड़ा रहेगा. एसोसिएशन का यह भी मानना है कि इस वक्त की यह मांग है की एक नया, मजबूत सिस्टम तैयार किया जाए ताकि आने वाले समय में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.'

fallback

एसोसिएशन ने यह भी माना है की इंडस्ट्री को अपने स्टैंडर्ड बढ़ाने पड़ेंगे ताकि जितने भी कर्मचारी हैं और क्रू मेंबर्स हैं,  चाहे वह ऑफिस में काम कर रहे हों या फिर प्रोडक्शन सेट पर, उनकी सेफ्टी सबसे बड़ी जिम्मेदारी हो. एसोसिएशन ने यह भी कहा है कि वह एक कमिटी बना रहे हैं और गिल्ड पूरी कोशिश कर रहा है अपनी तरफ से ताकि वर्कप्लेस पर लोग सुरक्षित रह सके.'

Social Media Score

Scores
Over All Score 0
Digital Listening Score0
Facebook Score0
Instagram Score0
X Score0
YouTube Score0

Trending news