Trending Photos
नई दिल्ली : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म 'ट्यूबलाइट' के लिए चैनल पर एक स्पेशल प्रमोशनल कार्यक्रम का प्रसारण किया गया. दो घंटे के इस स्पेशल एपिसोड को 'द कपिल शर्मा शो' से इतर तैयार किया गया.
बता दें कि ये शो काफी दिनों से सुर्खियों में था, क्योंकि कपिल शर्मा के पुराने साथी सुनील ग्रोवर 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने के बाद पहली बार एक अलग कॉमेडी शो अपने दम पर ले कर आ रहे थे. इस शो में सुनील का साथ देने के लिए अली असगर और सुगंधा मिश्रा भी थे. दर्शकों को एक बार फिर डॉ. मशहूर गुलाटी का बेसब्री से इंतजार था.
दर्शक देखना चाह रहे थे कि क्या जिस तरह सुनील के बिना कपिल शर्मा शो की टीआरपी लगातार गिरती जा रही थी, क्या उसके उलट कपिल के बिना सुनील अपना शो सुपरहिट कर पाते हैं या नहीं.
कपिल और सुनील के फैंस इसे इन दोनों स्टार कॉमेडियन में जंग के तौर पर देख रहे थे. लेकिन सवाल ये है कि क्या सुनील कपिल के बिना ही दर्शकों को एंटरटेन करने के मकसद में कामयाब हो पाए?
तो आपको बता दें कि सुनील ने 'द कपिल शर्मा शो' से हिट हुए अपने किरदार डॉक्टर मशहूर गुलाटी के किरदार से शो कि शुरुआत की जिसमें अली असगर नर्स लैला की भूमिका में नजर आए. डॉक्टर मशहूर गुलाटी यानी सुनील ने शो में सलमान खान का एक मेडिकल टेस्ट भी अपने ही निराले अंदाज में किया. इस दौरान सुनील ने काफी कोशिश की सलमान और दर्शकों को हंसाने की, लेकिन नाकाम साबित हुए.
और इसका सबूत ऑफिशियल ट्वीट्स पर आए रीट्वीट के साथ सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन भी हैं.
Send in your pictures if you're tuned in to @SonyTV right now and are having a #SuperNightWithTubelight! @BeingSalmanKhan @SohailKhan pic.twitter.com/oUzdGS9U5j
— Tubelight (@TubelightKiEid) June 17, 2017
इसके बाद सुनील अमिताभ बच्चन की वेशभूषा में आए और सलमान और उनके भाई सोहेल के साथ 'केबीसी डुप्लीकेट शो' एक्ट किया. इस एक्ट में भी सुनील ने काफी कोशिश की दर्शकों को एंटरटेन करने की लेकिन यहां भी उनकी मिमिक्री और थोड़े बहुत जोक्स ही हंसाने में कामयाब हो पाए.
.@BeingSalmanKhan & @SohailKhan play #KBC with @WhoSunilGrover on #SuperNightWithTubelight! pic.twitter.com/zoTd1T4klt
— Tubelight (@TubelightKiEid) June 17, 2017
बहुत सारे लोग इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि इसमें कुछ भी नया नहीं था. शो में सुनील, अली असगर और बाकी अन्य कलाकार जो कुछ भी सलमान और सोहेल के साथ हंसी-मजाक कर रहे थे, वही सब अंदाज तो कपिल शर्मा के शो में भी था.
RT if you had a great time with the Bisht brothers!#SuperNightWithTubelight @SonyTV @BeingSalmanKhan @SohailKhan pic.twitter.com/co4r9eZyDG
— Tubelight (@TubelightKiEid) June 17, 2017
शो में सबका ध्यान खींचने में सबसे ज्यादा सफल हुए कॉमेडियन संजू बाबा के नाम से फेमस कॉमेडियन संकेत भोसले. संकेत ने अपने चिर परिचित अंदाज में संजय दत्त की मिमक्री करते हुए सलमान और सोहेल के साथ ‘दत्त का दम’ को होस्ट किया.
फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन और दी कपिल के साथ वापस आने की सलाह
#supernightswithtubelight is the worse rip off of kapils show. #sunilgrover enacts a cheap doctor and #aliasgar a vulgar nurse
— Gunvansh S Khanna (@GunvanshKhanna) June 18, 2017
Big disappointment by everyone
Especially #SunilGrover— Amit Bisht (@AmitBis16960031) June 18, 2017
Not too much fun .. what i expected ..#SunilGrover wapsi kar lo jaha se aaye the wahi thik the .. #supernightswithtubelight #SunilGrover
— kashyap hirani (@kashyap_hirani) June 18, 2017
#SunilGrover aapka show super duper flop tha. Aab kabhi faltu ke show mat banana. Bhai tu kapil ke sath tik sakta hai .Nahi to tu 0 bhi nahi
— Arjun Pawar (@ErAp175) June 18, 2017
#SunilGrover bhai kuch jyada kha raha hai . Kyu khud ke career ka what laga raha hai
— Arjun Pawar (@ErAp175) June 18, 2017
#SuperNightWithTubelight I guess you both need each other #SunilGrover #KapilSharma @SonyTV
— Neha (@kohli7984) June 17, 2017
#SuperNightWithTubelight:Its Pakau.#SunilGrover:u alone can't be creative&goodEnough.Failed
— Amit Painter (@amitpainter) June 17, 2017
#SuperNightWithTubelight #SunilGrover @WhoSunilGrover @SonyTV this show is the worst show ever, I have not laughed even once.
— JS Bhatia (@jsbhatia77) June 17, 2017
जब वह एक्टर नील नितिन मुकेश और डिमोनेटाइजेशन को बोलने में हकलाते नजर आए तो ट्यूबलाइट के स्टार्स और दर्शकों को बहुत हंसी आई. लेकिन कुल मिलकर दर्शकों को सुनील ग्रोवर के इस शो में कपिल शर्मा की कमी बेहद खली.
बता दें कि फिल्म ट्यूबलाइट 23 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म में सलमान खान के साथ में सोहेल खान, चाइनीज अभिनेत्री झू झू और दिवंगत अभिनेता ओम पूरी नजर आएंगे. वही फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है.