कैंसर पीड़ित महिला ने ‘केबीसी’ में जीता 1 करोड़ रुपए
Advertisement

कैंसर पीड़ित महिला ने ‘केबीसी’ में जीता 1 करोड़ रुपए

कैंसर से जूझ रही मुंबई निवासी मेघा पाटिल अमिताभ बच्चन की मेजबानी वाले मशहूर रिएलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 8’ में एक करोड़ रुपए जीतकर करोड़पति बन गई हैं।

कैंसर पीड़ित महिला ने ‘केबीसी’ में जीता 1 करोड़ रुपए

मुंबई : कैंसर से जूझ रही मुंबई निवासी मेघा पाटिल अमिताभ बच्चन की मेजबानी वाले मशहूर रिएलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 8’ में एक करोड़ रुपए जीतकर करोड़पति बन गई हैं।

हाल ही में पाटिल स्तन कैंसर से उबरी थीं लेकिन अब उनके लीवर (यकृत) में कैंसर पाया गया है। उनका कहना है कि पुरस्कार की इस राशि से उनके इलाज और उनके बच्चों की पढ़ाई में मदद मिलेगी।

मेघा ने एक साक्षात्कार में बताया, ‘वर्ष 2006 में मुझे स्तन कैंसर हुआ था और तब से अब तक मेरे इलाज पर 35 लाख रुपया खर्च हो चुका है और अब मुझे लीवर कैंसर हो गया है। हम नहीं जानते कि और कितना पैसा अब लगेगा? यह जीत मेरे लिए विश्व बैंक है। ईश्वर की दया है। मेरी बेटी वास्तुकार बनना चाहती है और बेटा एमबीए के लिये कोशिश कर रहा है। तो हम उनकी फीस के लिए धन का इस्तेमाल करेंगे।’ बीमारी के बावजूद एक सामान्य जीवन जीने के लिए सहारा और प्रोत्साहन देने का श्रेय पाटिल ने अपने परिवार को दिया।

उन्होंने कहा, ‘मेरे पति ने कैंसर को बहुत छोटी चीज बना दिया। वे कभी नहीं दिखाते थे कि वे परेशान हैं। उन्होंने बस मुझे यही कहा कि मैं खुश रहूं और अपने बच्चों पर ध्यान दूं। धीरे-धीरे मुझे उसकी आदत हो गई और फिर मेरे लिए बीमारी कुछ रही ही नहीं। मैं अपने बच्चों के लिए जी रही हूं और उनकी मुस्काराहट मुझे जिंदगी देती है।’

पाटिल ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी राशि जीत पाऊंगी। मैं खुले दिमाग के साथ वहां गई। मैंने ईश्वर से प्रार्थना की थी कि जो भी वे चाहते हैं, वह कर दें। मैं हमेशा से ऐसी ही रही हूं। यहां तक कि जब मुझमें स्तनकैंसर पाया गया था, तब भी मैंने और मेरे पति ने इसे हल्के तौर पर लिया ताकि हमारी समझदारी बनी रह सके। मेरी मजबूत इच्छाशक्ति और आशावाद मुझे यहां तक लेकर आया है।’ दो बच्चों की मां पाटिल हमेशा से इस गेमशो को देखती रही हैं लेकिन उनके बेटे ने उन्हें इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं कि मैंने अपने बेटे की बात मान ली क्योंकि यह जीत मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। दो साल पहले, मेरे बेटे ने मुझे गेमशो में पूछे जा रहे सवालों का सही जवाब देते हुए देखा था। तब उसने मुझे इसकी तैयारी के लिए कहा।’ पाटिल कहती हैं, कि जीत के बाद जितना महत्व उन्हें मिल रहा है, उससे वे बेहद खुश हैं।

उन्होंने कहा, ‘मेरी इलाके के कई पुरुष अपनी पत्नियों को मेरे जैसा बनने के लिए कह रहे हैं। इससे बेहद अच्छा महसूस होता है। मेरी सहेलियां कहती हैं कि मैं उन्हें प्रेरित करती हूं। मुझे मिल रहे अत्यधिक महत्व से मैं खुश हूं लेकिन यह मेरे सिर पर नहीं चढ़ा।’ पाटिल के जीतने वाला यह एपीसोड 20 अक्तूबर को प्रसारित होगा।

Trending news