भारतीय टीम यूएई से भिड़ेगी
Advertisement

भारतीय टीम यूएई से भिड़ेगी

भारतीय फुटबाल टीम गुरुवार को अम्बेडकर स्टेडियम में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफाईंग दौर का दूसरे चरण का मुकाबले खेलेगी. पहले चरण के मुकाबले में 0-3 से हारने के बाद भारत पर किसी तरह का दबाव नहीं होगा.

भारतीय फुटबाल टीम गुरुवार को अम्बेडकर स्टेडियम में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफाईंग दौर का दूसरे चरण का मुकाबले खेलेगी. पहले चरण के मुकाबले में 0-3 से हारने के बाद भारत पर किसी तरह का दबाव नहीं होगा.
विश्व कप क्वीलफाईंग दौर के अगले चरण में प्रवेश के लिए भारत को यह मैच 4-0 के अंतर से जीतना होगा. कोच अर्माडो कोलाको भी स्वीकार कर चुके हैं कि उनकी टीम के लिए यह किसी पर्वत चोटी पर चढ़ने का काम है.

बीते सप्ताह दोस्ताना मुकाबले में कतर को हराने के बाद ऐसा लगा था कि आत्मविश्वास से लवरेज भारतीय टीम यूएई को पहले चरण के मुकाबले में हरा देगी लेकिन वह शुरुआती पांच मिनट में ही दो गोल खाकर मैच गंवा बैठी.

यूएई की टीम ने साबित किया कि वह कागज पर ही नहीं हकीकत में भी भारत से बेहतर है. भारत के पास बीते शनिवार को नवम्बर, 2010 में दोस्ताना मुकाबले में यूएई से मिली 0-5 की हार का हिसाब भी बराबर करने का मौका था लेकिन एक और हार ने उसे बैकफुट पर आने को मजबूर कर दिया.

मैच की पूर्व संध्या पर भारत को एक और बुरी खबर मिली. फीफा के विश्व वरीयता क्रम में यूएई की टीम एक स्थान की छलांग के साथ 109वें क्रम पर पहुंच गई है जबकि भारत को दो स्थान का नुकसान हुआ है. वह 149वें क्रम पर है.

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 10 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से आठ में यूएई को जीत मिली है जबकि दो में भारत जीता है. भारत विश्व कप क्वालीफाईंग के तहत अपने तीसरे दौर का मुकाबला खेल रहा है.

इससे पहले वह मालदीव और कतर से भिड़ चुका है. मालदीव ने भारत को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया था लेकिन भारत ने इसके बाद शानदार वापसी करते हुए कतर पर 2-1 से जीत हासिल की थी.

Trending news