कश्मीर : आतंकवादी गतिविधियों के लिए पैसा मुहैया कराने के आरोप में 37 गिरफ्तार
Advertisement

कश्मीर : आतंकवादी गतिविधियों के लिए पैसा मुहैया कराने के आरोप में 37 गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर सरकार ने मंगलवार को कहा कि आतंकवादी गतिविधियां ‘फैलाने’ के लिए कथित तौर पर हवाला के जरिए पैसे मुहैया कराने के आरोप में राज्य में 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कश्मीर : आतंकवादी गतिविधियों के लिए पैसा मुहैया कराने के आरोप में 37 गिरफ्तार

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर सरकार ने मंगलवार को कहा कि आतंकवादी गतिविधियां ‘फैलाने’ के लिए कथित तौर पर हवाला के जरिए पैसे मुहैया कराने के आरोप में राज्य में 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

विधानसभा में भाजपा विधायक सत पॉल शर्मा के एक सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘हवाला लेन-देन के सिलसिले में पिछले तीन साल के दौरान 12 मई तक कुल 17 मामले दर्ज किए गए।’ गृह विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल रही महबूबा ने कहा कि 2013 में आठ, 2014 में पांच और 2015 में तीन मामले दर्ज किए गए जबकि इस साल अब तक एक मामला दर्ज किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन मामलों के सिलसिले में 2013 में 17, 2014 में नौ, 2015 में आठ और 2016 में अब तक तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनसे करीब 36.70 लाख रुपए, 900 अमेरिकी डॉलर और 33 सोने के सिक्के भी बरामद किए गए।

महबूबा ने कहा कि जाली नोट रखने के आरोप में 116 लोग गिरफ्तार किए गए। साल 2013 से लेकर अब तक 51.15 लाख रुपए और 6,980 अमेरिकी डॉलर के फेस वैल्यू की फर्जी भारतीय मुद्रा जब्त की गई हैं। मुख्यमंत्री ने अलगाववादी नेताओं द्वारा हवाला का पैसा प्राप्त करने की रिपोर्ट से इनकार किया। 

Trending news