क्या हुआ जब एक कश्मीरी शख्स ने ट्रेन में भारतीय सेना की बेइज्जती की!
Advertisement

क्या हुआ जब एक कश्मीरी शख्स ने ट्रेन में भारतीय सेना की बेइज्जती की!

नई दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस में एक कश्मीरी यात्री और सेना के एक जवान के बीच जम्मू-कश्मीर में अशांति पर एक गर्मागर्म बहस चल रही थी मगर ये बहस बहुत आगे तक बढ़ गई।

फाइल फोटो

नई दिल्ली: नई दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस में एक कश्मीरी यात्री और सेना के एक जवान के बीच जम्मू-कश्मीर में अशांति पर एक गर्मागर्म बहस चल रही थी मगर ये बहस बहुत आगे तक बढ़ गई।

32 साल का एम एस बेग नाम का एक कश्मीरी यात्री गरीबरथ एक्सप्रेस के जी -14 कोच में नई दिल्ली से उत्तर प्रदेश के लिए यात्रा कर रहा था। उसी कोच में  झारखंड का एक अनजान यात्री भी यात्रा कर रहा था।

इस बहस के दौरान कश्मीरी यात्री बेग ने कहा, 'पाकिस्तानी बलों द्वारा भारतीय सशस्त्र बल कुत्तों की तरह कश्मीर से भगा दिए जायेंगे।'

बेग के इस बेहद गंदे कंमेंट से खफा होकर गुस्से में आकर झारखंड के यात्री ने उसको गालियां दीं और उसपर हमला बोला उसने कश्मीरी युवक को भारतीय सेना को गाली देने से नाराज होकर थप्पड़ भी जड़ दिया। कोच में सवार अन्य यात्री भी इसमें शामिल हो गए।

जगमोहन सिंह नाम के एक एक अन्य यात्री ने कहा, 'जब आपकी गर्मागर्म बहस चल रही थी तो उस वक्त मैं अगले कोच में था।'

जगमोहन ने कहा कि मैंने सुना कैसे इसने कहा कि 'पाकिस्तानी बलों द्वारा भारतीय सशस्त्र बल कुत्तों की तरह कश्मीर से भगा दिए जायेंगे।'

उस यात्री जगमोहन ने ये कहा कि 'अगर कश्मीर पानी उपलब्ध कराना बंद कर दे तो पूरा उत्तर भारत जबर्दस्त मुसीबत में पड़ जाएगा।'

ये सुनते ही वहां शांति छा गई और किसी ने भी रेलवे पुलिस को कोई भी कंप्लेंट दर्ज नहीं कराई।

 

Trending news