Trending Photos
नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के करीबी रिश्तेदारों पर ईडी की छापेमारी (ED Raid) पर कांग्रेस ने नाखुशी जाहिर की है. पार्टी ने मंगलवार को भाजपा पर सरकारी एजेंसी (Government Agency) के दुरुपयोग का आरोप लगाया. पार्टी का कहना है कि वह पंजाब में लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है और लोगों को बताएगी कि भाजपा देश के एकमात्र दलित मुख्यमंत्री (Dalit Chief Minister) को कैसे परेशान करने की कोशिश कर रही है.
कांग्रेस बुधवार से पूरे राज्य में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) को संबोधित करेगी. इसकी शुरुआत चंडीगढ़ (Chandigarh) से होगी, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu), रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) और हरीश चौधरी (Harish Chowdhary) संयुक्त रूप से संवाददाताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद राज्य के अन्य लोग भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
ये भी पढें: मौलाना तौकीर रजा खान और कांग्रेस के साथ पर BJP ने जताया ऐतराज, कही ये बात
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ईडी (ED) का मतलब भाजपा का 'चुनाव विभाग' है. नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन (Press Conference) को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'भाजपा पूर्वाग्रह (Prejudice) से काम कर रही है और देश में एकमात्र दलित मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी से बदला ले रही है.'
पार्टी राजनीतिक (Political) रूप से भाजपा से मुकाबला (Competition) करना चाहती है इसलिए वह पूरे प्रकरण को दलित (Dalit) से जोड़ रही है और पंजाब में दलित आबादी को लुभाने के लिए पंजाब के गौरव का मुद्दा उठा रही है. दलित आबादी पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की भी नजर है.
ये भी पढें: बंबई उच्च न्यायालय ने दो बहनों की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदला, जानिए उनका जुर्म
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाब में विधान सभा चुनाव (Assembly Elections) से कुछ हफ्ते पहले मंगलवार सुबह अवैध रेत खनन (Illegal Sand Mining) से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम (Money Laundering Prevention) मामले में पंजाब के सीएम के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के दस अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी की टीम ने मंगलवार तड़के हनी के होमलैंड हाइट्स स्थित आवास पर पहला छापा मारा. बता दें कि किसी को भी घर से निकलने की इजाजत नहीं थी. ईडी विभिन्न दस्तावेजों और कंप्यूटरों की जांच कर रहा है.
(इनपुट - आईएएनएस)
LIVE TV