जयललिता को दिल का दौरा पड़ने के कारण AIADMK के सांसद लोकसभा नहीं आए
Advertisement

जयललिता को दिल का दौरा पड़ने के कारण AIADMK के सांसद लोकसभा नहीं आए

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने के एक दिन बाद सोमवार को लोकसभा में अन्नाद्रमुक के सभी 37 सदस्य सदन से अनुपस्थित रहे।

नई दिल्ली : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने के एक दिन बाद सोमवार को लोकसभा में अन्नाद्रमुक के सभी 37 सदस्य सदन से अनुपस्थित रहे।

सदन में अन्नाद्रमुक सदस्यों को आवंटित सीटें पूरी तरह से खाली थीं और जयललिता की स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए संभवत: सभी सांसद चेन्नई पहुंच रहे हैं। सदन में लोकसभा उपाध्यक्ष एम थम्बीदुरई भी मौजूद नहीं थे। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को कल दिल का दौरा पड़ा था। चेन्नई में अपोलो अस्पताल के चिकित्सकों का विशेषज्ञ दल उनके स्वास्थ्य पर गहराई से नजर रख रहा है। जयललिता दो माह से भी ज्यादा समय से इस अस्पताल में भर्ती हैं और विशेषज्ञ डॉक्टरों का दल यहां उनका उपचार कर रहा है।

तमिलनाडु की 68 वर्षीय मुख्यमंत्री जयललिता को हृदय संबंधी समस्या में सहायक उपकरण एक्स्ट्राकॉरपोरल मेम्ब्रेन ऑक्सीजेनेशन (ईसीएमओ) पर रखा गया है।

Trending news