एयर इंडिया की इकॉनमी क्लास में नहीं मिलेगा नॉन वेज खाना, कर्ज से उबरने के लिए लिया फैसला
Advertisement

एयर इंडिया की इकॉनमी क्लास में नहीं मिलेगा नॉन वेज खाना, कर्ज से उबरने के लिए लिया फैसला

यह फैसला घरेलू उड़ानों के लिए लागू होगा, जबकि लंबी उड़ानों और बाकि क्लास वालों को नॉनवेज खाना मिलता रहेगा. 

सरकार ने एयर इंडिया को बेचने का मन बना लिया है

नई दिल्ली: भारी कर्ज से जूझती एयर इंडिया एयरलाइंस की इकॉनमी क्लास अब से में नॉन वेज खाना नहीं परोसा जाएगा. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने ये फैसला ने खर्च में कटौती करने के लिए लिया है. यह फैसला घरेलू उड़ानों के लिए लागू होगा, जबकि लंबी उड़ानों और बाकि क्लास वालों को नॉनवेज खाना मिलता रहेगा. 
 
कुछ समय पहले एयर इंडिया ने 90 मिनट से कम समय वाली यात्रा में नॉन वेज न देने का फैसला लिया था. इसके साथ ही एयरलाइंस में खाने के साथ सलाद न परोसने और विमान में रखी जाने वाली पत्रिकाओं की संख्या भी घटाए जाने का फैसला किया था. इतना ही नहीं कम ईंधन की अधिक खपत रोकने के लिए केबिन का वजन घटाने पर भी एयर इंडिया विचार कर रही है.  

एयर इंडिया के अधिकारी जीपी राव ने कहा कहा कि यह निर्णय घरेलू इकॉनमी क्लास के यात्रियों के लिए लिया गया है. इससे बर्बादी और खर्च कम करने में मदद मिलेगी. 

बता दें सरकार ने 53 हजार करोड़ के कर्ज के बोझ तले दबी एयर इंडिया को निजी कंपनियों के हाथों सौंपने का मन बना लिया है. लेकिन इसके तहत सरकार अपने पास आधे से अधिक शेयर रखकर नियंत्रक हिस्सेदारी खुद के पास सुरक्षित रखेगी. 

Trending news