IIT JEE Advanced 2017 का रिजल्ट जारी, Super-30 के सभी 30 छात्र पास
Advertisement

IIT JEE Advanced 2017 का रिजल्ट जारी, Super-30 के सभी 30 छात्र पास

आईआईटी जीईई एडवांस 2017 में बिहार के आनंद कुमार के मशहूर सुपर 30 के सभी अभ्यर्थियों को सफलता हासिल हुई है. सुपर-30 के छात्रों में इस खबर से खुशी की लहर दौड़ गई. यह परीक्षा 1.7 लाख छात्रों ने दी थी. यह परिक्षा वही छात्र दे सकते हैं जिन्होंने जीईई (मुख्य) की परीक्षा पास की हो. 

IIT JEE Advanced 2017 में सुपर-30 के सफल छात्रों के साथ आनंद कुमार.

पटना : आईआईटी जीईई एडवांस 2017 में बिहार के आनंद कुमार के मशहूर सुपर 30 के सभी अभ्यर्थियों को सफलता हासिल हुई है. सुपर-30 के छात्रों में इस खबर से खुशी की लहर दौड़ गई. यह परीक्षा 1.7 लाख छात्रों ने दी थी. यह परिक्षा वही छात्र दे सकते हैं जिन्होंने जीईई (मुख्य) की परीक्षा पास की हो. 

जिन छात्रों ने IIT JEE Advanced 2017 का पेपर दिया था उन्हें 11 बोनस अंक 3 अस्पष्ट सवाल के मिल सकते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि 3 अस्पष्ट सवाल के लिए 11 बोनस अंक देने का फैसला आईईटी एक्सपर्ट की बैठक में लिया गया है. आईआईटी में विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस आयोजित की जाती है. जेईई एडवांस्ड पेपर 1 व पेपर 2 परीक्षा 21 मई को आयोजित की गई थी. 

इससे पहले आईआईटी मद्रास ने 4 जून को आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई एडवांस्ड 2017 का उत्तर कुंजी जारी किया था. इस परीक्षा में 81 फीसदी लड़के और 19 फीसदी लड़कियों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा में 500 विदेशी उम्मीदवारों ने भी भाग लिया था जिसमें इथोपिया, कोलंबो, ढाका, दुबई, काठमांडो और सिंगापुर के छात्रों ने भी हिस्सा लिया था. देशभर में 23 आईआईटी में करीब 11,000 सीटें उपलब्ध हैं.

Trending news