कश्‍मीर में शांति बहाली के लिए राजनाथ की अगुवाई 4 सितंबर को जाएगा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल
Advertisement

कश्‍मीर में शांति बहाली के लिए राजनाथ की अगुवाई 4 सितंबर को जाएगा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

कश्मीर घाटी में शांति बहाली के लिए चार सितंबर को एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा। केंद्र सरकार ने घाटी में शांति बहाली के लिए गंभीरता दिखाते हुए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का निर्णय किया।

कश्‍मीर में शांति बहाली के लिए राजनाथ की अगुवाई 4 सितंबर को जाएगा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

नई दिल्‍ली : कश्मीर घाटी में शांति बहाली के लिए चार सितंबर को एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा। केंद्र सरकार ने घाटी में शांति बहाली के लिए गंभीरता दिखाते हुए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का निर्णय किया।

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में चार सितंबर को ये सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कश्‍मीर जाएगा और घाटी में शां‍ति बहाली के लिए प्रयास करेगा।

गौर हो कि कश्मीर घाटी में लगातार 51वें दिन भी रविवार को अशांति जारी रहने के बीच गृह मंत्री ने भाजपा और सरकार के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की। सिंह ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और पीएमओ में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह के साथ बैठक की तथा सर्वदलीय दौरे के तौर तरीकों पर चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि बैठक में चर्चा की गई कि प्रतिनिधिमंडल किन संभावित लोगों और समूहों से बात करेगा। सरकार ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से अपने प्रतिनिधियों का नाम बताने को कहा है जो प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।

Trending news