ISIS सदस्यों ने कोर्ट में कबूला गुनाह, कहा- उन्हें पछतावा है, मांगी भी माफी
Advertisement

ISIS सदस्यों ने कोर्ट में कबूला गुनाह, कहा- उन्हें पछतावा है, मांगी भी माफी

आईएसआईएस के लिए रकम जुटाने और आतंकी संगठन के लिए लोगों की भर्ती करने की आपराधिक साजिश के दो अरोपियों ने अपना गुनाह मानते हुए विशेष अदालत में कहा है कि उन्हें पछतावा है और वे मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं.

जिला न्यायाधीश अमर नाथ ने एनआईए को नोटिस जारी किया और 10 अप्रैल तक उससे जवाब मांगा है. (फाइल फोटो)

नयी दिल्ली: आईएसआईएस के लिए रकम जुटाने और आतंकी संगठन के लिए लोगों की भर्ती करने की आपराधिक साजिश के दो अरोपियों ने अपना गुनाह मानते हुए विशेष अदालत में कहा है कि उन्हें पछतावा है और वे मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं.

जम्मू कश्मीर के आरोपी अजहर उल इस्लाम (24) और महाराष्ट्र के फरहान शेख (25) ने अपने खिलाफ अदालत द्वारा आरोप तय किये जाने के एक महीने बाद पलटी मारी. जिला न्यायाधीश अमर नाथ ने एनआईए को नोटिस जारी किया और 10 अप्रैल तक उससे जवाब मांगा है.

वकील एम एस खान के जरिए दायर याचिका में कहा गया कि आरोपियों को अपने खिलाफ लगे आरोपों पर पछतावा है. उनके खिलाफ पूर्व का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और वे मुख्यधारा से जुड़ना और समाज के लिए उपयोगी होना चाहते हैं तथा खुद की फिर से नयी जिंदगी शुरू करना चाहते हैं.

याचिका में कहा गया, ‘याचिकाकर्ताओं ने बिना किसी दबाव, धमकी, या प्रभाव में आए गुनाह स्वीकार किया है.’

Trending news