बीेजेपी कार्यकर्ताओं से बोले शाह, ' कर्नाटक से दक्षिण भारत में प्रवेश करे PM मोदी का विजय मार्च'
Advertisement

बीेजेपी कार्यकर्ताओं से बोले शाह, ' कर्नाटक से दक्षिण भारत में प्रवेश करे PM मोदी का विजय मार्च'

अमित शाह ने कहा, ‘ ‘कांग्रेस के खिलाफ लोगों में गुस्सा है और अगर हम इसे वोटों में तब्दील नहीं कर पाए तो पार्टी को आगे ले जाना कठिन होगा. यह एक अवसर है.

अमित शाह ने कहा भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस की तरह शार्टकट नहीं अपनाया और पार्टी के लाखों-लाखों कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर कठोर मेहनत की   (फाइल फोटो)

उडुपी (कर्नाटक): भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ जनाक्रोश है और पार्टी कार्यकर्ताओं से सुनिश्चित करने को कहा कि नरेंद्र मोदी का विजय मार्च राज्य के जरिए दक्षिण में प्रवेश करे. शाह ने कहा, ‘ ‘कांग्रेस के खिलाफ लोगों में गुस्सा है और अगर हम इसे वोटों में तब्दील नहीं कर पाए तो पार्टी को आगे ले जाना कठिन होगा. यह एक अवसर है. सिद्धरमैया सरकार के खिलाफ यहां जनाक्रोश है. इस आक्रोश को वोटों में बदलने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता.’’ 

  1. अमित शाह बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
  2. शाह उडुपी में 800 साल पुराने प्रसिद्ध कृष्ण मठ गए
  3. शाह सोमवार से दक्षिण कन्नड़ और उत्तर कन्नड़ के दौरे पर हैं

अमित शाह ने किया पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित
उन्होंने कहा कि भाजपा कई राज्यों में चुनाव जीत रही है और उसकी संख्या बढ़ती जा रही है और ‘‘अब कर्नाटक की बारी है .’’ सोमवार से दक्षिण कन्नड़ और उत्तर कन्नड़ जिलों के दौरे पर निकले शाह ने कहा, ‘‘कर्नाटक भाजपा के कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि नरेंद्र मोदी का विजय मार्च राज्य के जरिए दक्षिण भारत में प्रवेश करे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इन चुनावों को करीब से देखा और लड़ा है.’’ 

भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘भाजपा सिर्फ चुनाव नहीं जीत रही. चुनाव जीतना आसान है क्योंकि कहीं लहर रही होगी या किसी की गलती या सत्ता विरोधी प्रभाव होगा, लेकिन भाजपा को चुनाव जीतने के साथ ही जमीनी आधार पर पार्टी को मजबूत करने के लिए भी काम करना पड़ा.''शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के योगदान को भी याद किया जिनकी बदौलत भाजपा ने 2008 में राज्य में सरकार बनायी थी और कहा कि भाजपा सरकार के जाने के बाद ‘यहां कांग्रेस की यह भ्रष्ट सरकार आयी.’ 

बीजेपी ने नहीं अपनाया चुनाव जीतने के लिए शॉर्टकट
उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस की तरह शार्टकट नहीं अपनाया और पार्टी के लाखों-लाखों कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर कठोर मेहनत की . बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की जरूरत को रेखांकित करते हुए शाह ने कहा अगर यह नहीं हुआ तो ‘सरकार आती है और चली जाती है लेकिन गुजरात और मध्यप्रदेश की तरह बरकरार नहीं रह पाती.’ 

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से पार्टी के काम को हल्के में नहीं लेने को कहा. शाह ने कहा कि भाजपा को लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इससे पहले दिन में शाह उडुपी में 800 साल पुराने प्रसिद्ध कृष्ण मठ गए. शाह सोमवार से दक्षिण कन्नड़ और उत्तर कन्नड़ के दौरे पर हैं. बुखार के कारण उन्हें अपना दौरा बीच में ही खत्म करके दिल्ली लौट जाना पड़ा.

(इनपुट - भाषा)

Trending news