आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिले अमित शाह
Advertisement

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिले अमित शाह

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से शनिवार को यहां संघ मुख्यालय में मुलाकात की और नरेन्द्र मोदी सरकार के सत्ता में एक वर्ष पूरा करने से पहले संभवत: उन्हें संगठन के मामलों से अवगत कराया।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिले अमित शाह

नागपुर : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से शनिवार को यहां संघ मुख्यालय में मुलाकात की और नरेन्द्र मोदी सरकार के सत्ता में एक वर्ष पूरा करने से पहले संभवत: उन्हें संगठन के मामलों से अवगत कराया।

शाह इस हफ्ते भागवत से मुलाकात करने वाले भाजपा के दूसरे बड़े नेता हैं। इससे पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उनसे मुलाकात की थी।

भाजपा या आरएसएस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन राजनाथ के संघ मुख्यालय के दौरे से इस तरह के कयास लगाए जाने लगे थे कि उन्होंने मोदी के करीबी शाह के काम करने के तरीके और निर्णय करने की प्रक्रिया पर आपत्ति जताई थी।

शाह ने भागवत और आरएसएस के अन्य शीर्ष नेताओं से डेढ़ घंटे तक वार्ता की लेकिन उन्होंने संवाददाताओं को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। बहरहाल आरएसएस के सूत्रों के मुताबिक शाह ने संघ नेताओं को केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार की ‘सफलताओं और खामियों’ के बारे में बताया।

वार्ता में सांगठनिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई जिसमें विपक्षी दलों द्वारा भाजपा पर प्रहार और उनसे निपटने की चुनौतियां भी शामिल हैं। भाजपा का मानना है कि सरकार के एक वर्ष पूरा करने से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पार्टी को ‘गरीब विरोधी और किसान विरोधी’ करार देने से छवि खराब हो रही है।

राजनाथ सिंह ने वृहस्पतिवार को संघ मुख्यालय में भागवत से मुलाकात की थी और राष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य के बारे में चर्चा की थी। लौटने से पहले शाह ने रेशीमबाग में आरएसएस के प्रशिक्षण शिविर ‘स्मृति मंदिर’ में शिरकत करने वाले स्वयंसेवकों को संबोधित भी किया।

Trending news