सेना ने नियंत्रण रेखा के पास अपनी रणनीति में बदलाव किया
Advertisement

सेना ने नियंत्रण रेखा के पास अपनी रणनीति में बदलाव किया

सेना ने पिछले कुछ दिनों में नियंत्रण रेखा के पास अपनी रणनीति में बदलाव किया है और ‘स्फूर्त’ संचालन रुख अपनाया है जिसके तहत यह ‘काफी कम समय के अंदर विभिन्न सैन्य विकल्पों’ को अपना सकेगा।

सेना ने नियंत्रण रेखा के पास अपनी रणनीति में बदलाव किया

नई दिल्ली : सेना ने पिछले कुछ दिनों में नियंत्रण रेखा के पास अपनी रणनीति में बदलाव किया है और ‘स्फूर्त’ संचालन रुख अपनाया है जिसके तहत यह ‘काफी कम समय के अंदर विभिन्न सैन्य विकल्पों’ को अपना सकेगा।

रक्षा सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सेना उच्च ‘संचालन तैयारियों’ में है जो उरी हमले के सिलसिले में किया गया है। हमले में 18 सैनिक शहीद हो गए थे।

सूत्रों ने कहा, ‘हमने संचालनात्मक रुख अख्तियार किया है जिसके तहत कम समय के अंदर हम विभिन्न सैन्य विकल्पों को आजमा सकेंगे।’ सूत्रों ने कहा कि नियंत्रण रेखा के पास सैनिकों की स्थिति में बदलाव लाया गया है और तोप के स्थान ‘बदले गए हैं।’ यह रुख काफी स्फूर्तवान है जिसका मतलब है कि यह बदलता रहेगा।

उन्होंने कहा कि विभिन्न विकल्पों पर गौर किया गया है और उच्चतम स्तर पर इन पर चर्चा हुई है। पाकिस्तान ने बिना कारण बताए पीओके के ऊपर अपनी वायुसीमा को बंद कर रखा है।

Trending news