मौजूदा मानसून सत्र में यह पहला मौका होगा जब जेटली सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: किडनी प्रतिरोपण के लिये वित्त मंत्री का पद छोड़ने वाले राज्यसभा के नेता अरुण जेटली कल उप सभापति पद के लिये होने वाले चुनाव में हिस्सा लेने के लिय सदन की कार्यवाही में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी. मौजूदा मानसून सत्र में यह पहला मौका होगा जब जेटली सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे. सूत्र ने कहा, ‘‘मतदान में हिस्सा लेने के लिये जेटलीजी कल सदन में मौजूद रहेंगे.’’
जेटली (65) का 14 मई को किडनी प्रतिरोपण के लिए ऑपरेशन हुआ था . उसी दिन उनके मंत्रालय का प्रभार अंतरिम आधार पर पीयूष गोयल को सौंप दिया गया था. जेटली 2000 से राज्य सभा सांसद हैं और इस साल मार्च में उत्तर प्रदेश से फिर से उच्च सदन के लिए चुने गए.
बीजद ने पत्ते खोले, राजग उम्मीदवार का करेगा समर्थन
इस बीच राज्यसभा के उपसभापति के लिए नौ अगस्त को होने वाले चुनाव पर अपने पत्ते खोलते हुए बीजू जनता दल प्रमुख और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी राजग उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह का समर्थन करेगी. मुंबई से वापसी पर पटनायक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझसे बात की है और राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव में हम जदयू उम्मीदवार का समर्थन करेंगे.’’
राफेल संबंधी आरोप बेबुनियाद और झूठ को फिर से झाड़-फूककर पेश करना है : अरुण जेटली
पटनायक ने कहा, बीजद इसलिए जदयू का समर्थन करेगी क्योंकि दोनों जय प्रकाश नारायण आंदोलन की पैदाइश हैं. लेकिन, जब कांग्रेस के उम्मीदवार ओडिशा के प्रभारी थे तब उनके बयान हमेशा बीजद के लिए कटुतापूर्ण होते थे. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित कई नेताओं ने इस संबंध मे उनसे बातचीत की है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक से बातचीत कर राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव में राजग उम्मीदवार के पक्ष में बीजद का समर्थन मांगा था. बातचीत के बाद सूत्रों ने कहा था कि पटनायक मतदान से महज एक घंटे पहले राज्यसभा के उपसभापति के पद के चुनाव पर बीजद के रुख की घोषणा कर सकते हैं.
राज्यसभा में बीजद के नेता प्रसन्ना आचार्य ने बताया कि राजग उम्मीदवार सिंह ने बुधवार को संसद में बीजद के राज्यसभा सदस्यों से भेंट की और उनसे उनका समर्थन मांगा. जब आचार्य से पूछा गया कि क्या संप्रग उम्मीदवार बी के हरिप्रसाद ने भी बीजद सांसदों से मुलाकात की है तो उन्होंने उसका जवाब ‘ना’ में दिया. इस संबंध में संपर्क करने पर हरिप्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल ने बीजद सांसदों के समर्थन की मांग करते हुए पटनायक से बातचीत की. राज्यसभा में बीजद के नौ सदस्य हैं.
(इनपुट-भाषा)