बिहार में ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मारी 11 श्रद्धालुओं की मौत
Advertisement

बिहार में ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मारी 11 श्रद्धालुओं की मौत

शनिवार तड़के तेज रफ्तार ट्रक द्वारा एक ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार देने से ट्रैक्टर ट्राली पर सवार 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी जबकि 13 अन्य घायल हो गये। सासाराम अनुमंडल अधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि दुर्घटना रोहतास जिले के शिवसागर थाना अंतर्गत औंवा गांव के समीप हुई।

सासाराम  : शनिवार तड़के तेज रफ्तार ट्रक द्वारा एक ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार देने से ट्रैक्टर ट्राली पर सवार 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी जबकि 13 अन्य घायल हो गये। सासाराम अनुमंडल अधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि दुर्घटना रोहतास जिले के शिवसागर थाना अंतर्गत औंवा गांव के समीप हुई।

मृतकों की शिनाख्त रामदुलार सिंह (50), पप्पू सिंह (30), नागेन्द्र सिंह (38), दिनेश सिंह (40) छोटू (05), मीना देवी (45), मानती देवी (35), दुर्गावती कुमारी (15), गंगावती देवी (50), हंसराजो देवी (55) और लालमुना देवी (52) के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों में से दो की स्थिति गंभीर है। उन्हें बेहतर इलाज के लिये पटना मेडिकल कांलेज अस्पताल भेजा गया है जबकि बाकी अन्य का इलाज रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित सदर अस्पताल में जारी है। अमरेन्द्र ने बताया कि सभी लोग पड़ोसी जिला भोजपुर के आयर थाना अंतर्गत कुसुमा गांव के निवासी है।

उन्होंने बताया कि सभी लोग एक ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र स्थित गुप्ता धाम भगवान शंकर की पूजा कर अपने गांव लौट रहे थे। अमरेन्द्र ने बताया कि इस हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम सासाराम सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।