बिहार : मां-बेटी सामूहिक दुष्कर्म मामले में 2 गिरफ्तार, अन्य की तलाश में छापेमारी जारी
Advertisement

बिहार : मां-बेटी सामूहिक दुष्कर्म मामले में 2 गिरफ्तार, अन्य की तलाश में छापेमारी जारी

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान पीड़िता ने भी की है. 

गया में बुधवार की रात बदमाशों ने मां-बेटी के साथ दुष्कर्म किया था

गया : बिहार के गया जिले में एक शख्स के सामने ही उसकी पत्नी और बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने दोषियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की है. 15 वर्षीय पीड़िता ने कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उसे फांसी की सजा दी जानी चाहिए, जिससे फिर किसी बेटी के साथ ऐसी घटना न घटे. पीड़िता के पिता ने भी दरिंदों को फांसी दिए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा, "मेरा तो सबकुछ लुट चुका है, लेकिन ऐसी सजा दी जाए कि दरिंदे किसी और के साथ दरिंदगी न कर सकें." 

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान पीड़िता ने भी की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शुभम और गौरव की उम्र 20 से 22 वर्ष है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 

बता दें कि बिहार के गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक व्यक्ति को बंधक बनाकर उसकी 55 वर्षीय पत्नी और 15 वर्षीय बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. पुलिस के मुताबिक, आंती थाना क्षेत्र का रहने वाला एक शख्स अपनी मोटरसाइकिल से पत्नी और बेटी के साथ घर जा रहा था, तभी सोनडीहा गांव के पास आठ से दस लोगों ने मोटरसाइकिल रोक ली. बदमाशों ने शख्स को पेड़ से बांध दिया और उसकी पत्नी व बेटी को दूर ले जाकर दोनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. 

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश के बाद प्रधान महासचिव आलोक मेहता के नेतृत्व में पीड़िता से मुलाकात की और उन्हें उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. इस दौरान राजद का प्रतिनिधमंडल पीड़िता को सैकड़ों व्यक्तियों के सामने ले आए. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जंगलराज की स्थिति दिखने लगी है. उन्होंने सवाल किया कि सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी चुप्पी क्यों साधे हुए हैं. सरकार को कानून-व्यवस्था पर कंट्रोल करना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. गया कि घटना दुर्भाग्य पूर्ण है.

ये भी देखे