एनटीपीसी मामले में सीबीआई ने पूर्व जदयू विधायक अनंत सिंह से पूछताछ की
Advertisement

एनटीपीसी मामले में सीबीआई ने पूर्व जदयू विधायक अनंत सिंह से पूछताछ की

सीबीआई ने बिहार के बाढ़ में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम संयंत्र में ठेके देने में बड़े स्तर पर अनियमितताओं के आरोपों के सिलसिले में मोकामा के पूर्व जदयू विधायक अनंत सिंह से पूछताछ की है।

एनटीपीसी मामले में सीबीआई ने पूर्व जदयू विधायक अनंत सिंह से पूछताछ की

नई दिल्ली : सीबीआई ने बिहार के बाढ़ में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम संयंत्र में ठेके देने में बड़े स्तर पर अनियमितताओं के आरोपों के सिलसिले में मोकामा के पूर्व जदयू विधायक अनंत सिंह से पूछताछ की है।

सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि सिंह से पटना के बेउर केंद्रीय जेल में पूछताछ की गयी जहां वह नवंबर 2014 में बिल्डर राजू सिंह के कथित अपहरण के सिलसिले में फिलहाल बंद हैं। बाहुबली के तौर पर विख्यात सिंह हत्या और बलात्कार के कई मामलों में भी आरोपी हैं।

सीबीआई ने विधायक से पूछताछ को सामान्य कवायद बताया, लेकिन बिहार में राजनीतिक हलकों में एजेंसी के कदम को आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीति से प्रभावित माना जा रहा है। सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि बिहार के पटना जिले के बाढ़ में सुपर थर्मल पॉवर प्लांट के लिए एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा ठेके दिये जाने में बड़े स्तर पर अनियमितताएं की गयीं। इस सूचना के बाद सीबीआई ने एनटीपीसी लिमिटेड की सतर्कता शाखा के साथ संयुक्त औचक निरीक्षण किया जहां पाया कि निविदा भरते समय काफी गड़बड़ियां हुईं।