बिहार में ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, 3.3 डिग्री तक गिरा तापमान
Advertisement

बिहार में ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, 3.3 डिग्री तक गिरा तापमान

अगले 24 घंटे के दौरान मौसम साफ रहने के आसार हैं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

ठिठुरते ठंड में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. (फाइल फोटो)

पटना : बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में शनिवार सुबह मौसम साफ है तथा धूप निकली है, लेकिन चल रही ठंडी हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई है. इस बीच, राज्य के कई क्षेत्रों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. गया का शनिवार को न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले दो-चार दिनों में रात के तापमान में और गिरावट आएगी, जिससे लोग ज्यादा ठंड का एहसास करेंगे. 

अगले 24 घंटे के दौरान मौसम साफ रहने के आसार हैं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इस बीच, शाम होते ही कोहरे होगा, जो दिन चढ़ते तक बना रहेगा. 

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पटना का शनिवार को न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री, भागलपुर का 7.6 डिग्री तथा पूर्णिया का 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पटना का शनिवार का अधिकतम पारा 22.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं. शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

ठिठुरते ठंड से पटना जंक्शन और बस स्टैंड में यात्रियों का बुरा हाल है. लोग अलाव का सहारा लेकर ठंड दूर करने में लगे हैं.